*TV20 NEWS || AZAMGHARH : धर्मेंद्र यादव ने अंबेडकर जयंती पर दी श्रद्धांजलि, बोले – संविधान बचाने को एकजुट हो दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक

संविधान निर्माता, भारत रत्न, बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 134 वीं जयंती पर सांसद माननीय श्री धर्मेंद्र यादव जी
अंबेडकर पार्क पहुंचकर उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया।
आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बाबा साहब ने जो संविधान दिया उसी के बदौलत सदियों से दबाए गए लोगों को अधिकार और सम्मान मिला पहले इंसान को इंसान नहीं समझा जाता था जानवर से भी बदतर स्थिति में जीने के लिए मजबूर किया जाता था, उस दौर में तालाब का पानी नहीं पीने दिया जाता था, उनके कमर में झाड़ू व गले में मटका बांधा जाता था। जिन रास्तों से मनुवादी चलते थे उन रास्तों पर उन्हें चलने के लिए छूट नहीं दी जाती थी।
बाबा साहब संघर्ष कर सबको सामाजिक, राजनीतिक, शैक्षणिक, आर्थिक आजादी दिलाने का काम किया।
आज संविधान न होता तो गरीबों को उनका हक और अधिकार नहीं मिल पाता।
देश में पुन:पुरानी स्थिति लाने के लिए मनु का विधान मानने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों को अधिकारों से वंचित करने के लिए काम कर रही हैं।
यदि भाजपा सरकार को देश और प्रदेश से हम लोग नहीं हटाएंगे तो आने वाले दिनों में संविधान को बदल देंगे ऐसी स्थिति में एकजुट होकर संघर्ष करना होगा भाजपा सरकार को हटाना होगा पीडीए को संगठित कर सरकार बनानी होगी।
उन्होंने कहा कि बाबा साहब की स्मृति में इस अंबेडकर पार्क का सुंदरीकरण कराकर जिले का ऐतिहासिक स्थान बनाया जाएगा इसमें जितना भी धन लगेगा मैं अपने सांसद निधि से दूंगा भाजपा के लोग नहीं चाहते बाबा साहब का सम्मान बड़े।
साथ में जिला अध्यक्ष हवलदार यादव व विधायक गण- दुर्गा प्रसाद यादव, डॉ. संग्राम यादव, अखिलेश यादव, पूजा सरोज, नफीस अहमद, एच एन सिंह पटेल,पूर्व सांसद नंदकिशोर यादव, पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा,पूर्व मंत्री चंद्रदेव राम यादव करैली, पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह यादव,पूर्व एमएलसी राकेश कुमार यादव गुड्डू, पूर्व विधायक-अभय नरायण पटेल, पूर्व विधायक-बृजलाल सोनकर, रामप्यारे यादव, राजेश यादव,अजीत कुमार राव, जीएस प्रियदर्शी, संतोष कुमार गौतम,आशुतोष चौधरी, सुशील आनंद, जगदीश प्रसाद,कुणाल मौर्य, दीपचंद विशारद, विवेक सिंह, संदीप रजत सेठ आदि लोगों उपस्थित रहे।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot