*TV20 NEWS || AZAMGHARH : थाना कोतवाली- कूट रचित तरीके से फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने वाला 01 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

निरीक्षक भारत भूषण तिवारी, प्रभारी फील्ड यूनिट, एटीएस ,आजमगढ़ ने थाना कोतवाली पर आकर लिखित तहरीर दिया कि कुछ लोग एक सिंडिकेट बनाकर पिछले कुछ वर्षों से सरकारी तन्त्र में सेंध लगाकर ग्राम पंचायत सचिव, नगर पंचायत और स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य केन्द्रों के भारत सरकार द्वारा निर्मित नागरिक पंजीकरण प्रणाली (सी0आर0एस0) पोर्टल का अनाधिकृत रूप से प्रयोग करके फर्जी तरीके से सरकारी कर्मचारियों के डिजिटल हस्ताक्षर व सरकारी कार्य के लिए आवंटित उनके आई.डी.(ID) की कूट रचना करके बड़े पैमाने पर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बना रहे हैं जिसके आधार पर एक नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
बरामदगी-
06 अदद मोबाइल मय सिम, 2 अदद सिम, एक अदद चिप, एक अदद डेविड कार्ड व एक अदद लैपटॉप व अन्य दस्तावेज ।
पंजीकृत अभियोग-
फर्द के आधार पर दि. 30.8.24 को मु.अ.सं. 487/24 धारा- 319(2)/318(4)/338/337/336(3)/340(2) /61(2) भारतीय न्याय संहिता-2023 (BNS) व धारा-66सी,66डी आईटी एक्ट घटना स्थल पुलिस लाईन एटीएस कार्यालय बनाम
1. शिवानन्द पुत्र रामहित रामनिवासी,अकबेलपुर,, थाना- जहानागंज, जनपद- आजमगढ़
2. आनंन्द यादव उर्फ नन्हे यादव पुत्र राम मिलन यादव, निवासी-बड़ेगांव पक्कन पुर, थाना-निजामाबाद, हाल पता-हरबंशपुर, सिधारी ,जनपद आजमगढ़।
3.संविदा कर्मी अनीता यादव पत्नी ज्ञान शंकर यादव ,निवासी कोल पाण्डेय, थाना कोतवाली, जनपद आजमगढ़
4.पंकज यादव निवासी ग्राम दुर्गापुर ,(अनीता यादव का भतीजा) मो0नं0 7054205898
5.सत्यम निवासी कोल पाण्डेय, थाना कोतवाली, जनपद आजमगढ़
6.जावेद पुत्र अफताब आलम निवासी ,जहानागंज, मन्दे बाजार, जनपद आजमगढ़
7.आकाश यादव पुत्र उदयराज यादव ,निवासी ग्राम बलरामपुर ,जनपद आजमगढ।
दर्ज किया गया है।
* गिरफ्तारी का विवरण/घटना का अनावरण–
नि0अ0 रफी आलम थाना कोतवाली आजमगढ़ द्वारा मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त विपुल सिंह पुत्र कैलाश सिंह निवासी वार थाना बड़ागांव जिला वाराणसी उम्र 29 वर्ष को दिनांक 15.04.2025 को समय करीब 11.10 बजे प्रधान डाकघर आजमगढ़ से नियमानुसार हिरासत पुलिस में लिया गया , अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही
है।
अभियुक्त का विवरणः-
विपुल सिंह पुत्र कैलाश सिंह निवासी वार,थाना बड़ागांव, जनपद वाराणसी,उम्र 29 वर्ष

पंजीकृत अभियोग-*मु.अ.सं. 487/24 धारा- 319(2)/318(4)/338/337/336(3)/340(2) /61(2) भारतीय न्याय संहिता,-2023 (BNS) व धारा-66सी,66डी आईटी एक्ट, थाना कोतवाली, जनपद आजमगढ़।

गिरफ्तारी करने वाली टीम – नि0अ0 रफी आलम मय हमराह,थाना कोतवाली, जनपद आजमगढ़ ।