*TV 20 NEWS || SONBHADRA : हजरत मीरान शाह बाबा उर्स मेले को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न*

प्रेस नोट
जनपद सोनभद्र
दिनांक-16.04.2025

थाना रामपुर बरकोनिया पर उपजिलाधिकारी सदर व क्षेत्राधिकारी सदर के द्वारा विजयगढ़ किला ग्राम मऊकलाँ में आयोजित होने वाले आगामी त्यौहार हजरत मीरान शाह बाबा उर्स मेला के सम्बन्ध में इन्तजामिया कमेटि व हिन्दू मुस्लिम पक्ष के धर्मगुरुओं और अन्य सम्भ्रान्त व्यक्तियों की मीटिंग की गई –

आज दिनांक 16.04.2025 को उप जिलाधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी सदर व थानाध्यक्ष रामपुर बरकोनिया के द्वारा थाना रामपुर बरकोनिया पर विजयगढ़ किला ग्राम मऊकलाँ पर दिनांक 23.04.2025 को आयोजित होने वाले हजरत मीरान शाह बाबा उर्स मेला के आयोजन एवं शान्ति व्यवस्था को बनाए रखते हुए आयोजित होने वाले कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु इन्तजामिया कमेटि व हिन्दू मुस्लिम पक्ष के धर्मगुरुओं और अन्य सम्भ्रान्त व्यक्तियों की मीटिंग की गई । जिस पर आयोजित कार्यक्रम उर्स मेला को सौहार्दपूर्ण/सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु विस्तार से चर्चा की गई तथा उच्चाधिकारियों द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।