प्रेस-नोट
थाना गोपीगंज जनपद भदोही
दिनांक- 16.04.2025
श्री अभिमन्यु मांगलिक, पुलिस अधीक्षक भदोही के निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर अंकुश एवं प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 16.04.2025 को श्री शुभम अग्रवाल, अपर पुलिस अधीक्षक भदोही के पर्यवेक्षण में थाना गोपीगंज व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना गोपीगंज,ऊँज व औराई पर मोटरसाइकिल चोरी के सम्बन्ध में पंजीकृत अभियोगों का सफल अनावरण करते हुए शादी विवाह व अन्य आयोजनों से मोटरसाइकिल चोरी व चोरी की मोटर साइकिल के नम्बर प्लेट व चेचिस नम्बर का प्रतिरूपण कर मोटरसाइकिल व पार्ट्स बिक्री व खरदारी करने वाले अन्तर्जनपदीय वाहन चोर संगठित गिरोह के 03 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से विभिन्न स्थानों से चोरी की 08 मोटरसाइकिल बरामद व 01 अदद मोटरसाइकिल का चेचिस बरामद किया गया ।
थाना गोपीगंज: थाना गोपीगंज,ऊँज व औराई थाना क्षेत्र अन्तर्गत मोटरसाइकिल चोरी के सम्बन्ध में पंजीकृत अभियोगों का सफल अनावरण करते हुए शादी विवाह व अन्य आयोजनों से मोटरसाइकिल चोरी व चोरी की मोटर साइकिल के नम्बर प्लेट व चेचिस नम्बर का प्रतिरूपण कर मोटरसाइकिल व पार्टस बिक्री व खरदारी करने वाले गिरोह के अन्तर्जनपदीय वाहन चोर संगठित गिरोह के 03 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से विभिन्न स्थानों से चोरी की 08 मोटरसाइकिल बरामद व 01 अदद मोटरसाइकिल का चेचिस बरामद ।
पूर्व की घटनाओं का संक्षिप्त विवरण-:
◆दिनांक-03.12.2024 को श्री अनिरुद्ध निवासी ग्राम बिरमपुर थाना सुरियावां जनपद भदोही द्वारा थाना ऊँज अन्तर्गत वहिदा से दरवाजे पर खड़ी एचएफ डिलक्स मोटरसाइकिल चोरी होने के सम्बन्ध में थाना ऊँज पर सूचना दिया । दिए गए सूचना पर थाना ऊँज पर मु0अ0सं0-51/2025 धारा 303(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया।
◆दिनांक-06.06.2024 को श्री सचिन सरोज निवासी हरदोपट्टी थाना औराई जनपद भदोही द्वारा थाना गोपीगंज अन्तर्गत बाराज से एचएफ डिलक्स मोटरसाइकिल चोरी होने के सम्बन्ध में थाना गोपीगंज पर सूचना दिया । इस सम्बन्ध में थाना गोपीगंज सूचना पर मु0अ0सं0-169/2025 धारा 379 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।
◆दिनांक-13.03.2023 को श्री अमर नाथ पटेल निवासी महुलिया वाराणसी थाना चोलापुर वाराणसी द्वारा थाना औराई अन्तर्गत औराई बाराज से स्प्लेन्डर प्लस चोरी होने के सम्बन्ध में थाना औराई पर सूचना दिया । इस सूचना पर थाना औराई में मु0अ0सं0-138/2025 धारा 379 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।
अभियुक्तों की गिरफ्तारी का विवरण-
श्री अभिमन्यु मांगलिक, पुलिस अधीक्षक भदोही के निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर अंकुश एवं प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 16.04.2025 को श्री शुभम अग्रवाल, अपर पुलिस अधीक्षक भदोही के पर्यवेक्षण व श्री चमन सिंह चावड़ा क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर के नेतृत्व में थाना गोपीगंज व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना गोपीगंज,ऊँज व औराई पर मोटरसाइकिल चोरी के सम्बन्ध में पंजीकृत अभियोगों का सफल अनावरण करते हुए शादी विवाह व अन्य आयोजनों से मोटरसाइकिल चोरी व चोरी की मोटर साइकिल बिक्री व खरदारी करने वाले गिरोह के कुल 03 अन्तर्जनपदीय अभियुक्तों को ज्ञानपुर रेलवे स्टेशन ज्ञानपुर रोड के पास से गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है । गिरफ्तारशुदा गिरोह में शामिल गैराज मालिक अभियुक्त मो0 ताजिम के पड़ाव रोड स्थित गैराज से थाना गोपीगंज,ऊँज व औराई सहित अन्य स्थानों से चोरी की 08 मोटरसाइकिल बरामद व 01 अदद मोटरसाइकिल का चेचिस बरामद किया गया । गिरफ्तारी के दौरान गिरफ्तारशुदा अभियुक्तो के गिरोह में शामिल 03 अन्य सह अभियुक्त मौक से फरार हो गये है । जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों द्वारा प्रयास किया जा रहा है ।
पूछताछ का विवरण-
पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोगों का वाहन चोरी का संगठित गिरोह है जो अपने आर्थिक, भौतिक व दुनियाबी लाभ हेतु अर्जुन उपरोक्त द्वारा गाड़ियों को चुराने का काम किया जाता है। शादी विवाह के फंक्शन से या अन्य आयोजनों के जगह से यह मोटरसाइकिल चोरी करते है। तथा मोहम्मद ताजिम चुकी गैराज चलाता है, इसलिए उन चोरी की मोटरसाइकिलों को अर्जुन इसके पास रखवा देता है। मो० ताजिम इन मोटरसाइकिलों को बेचने के लिए ग्राहक भी ढूंढने का काम करता है तथा बाइकों की कटिंग करके बेचने का भी काम करता है। इन वाहनों को खरीदने के लिए रामबाबू उर्फ भानु S/0 जगनारायण निवासी कुलमीपुर थाना औराई जनपद भदोही आए हुए। मौके से भागने वालों के बारे में पूछने पर अर्जुन ने बताया कि इनमें गोलू निवासी धनापुर उत्तरी थाना गोपीगंज का ही है जो हमारे साथ मोटरसाइकिल चोरी का काम करता है अर्जुन ने अन्य दो भागने वालों के बारे में बता रहा है कि एक तो सुहेल पुत्र मोहम्मद सफीक निवासी पुरेभगवतपुर थाना गोपीगंज भदोही का है तथा अन्य दूसरा सचिन मारकुंडी चौकी घुरमा थाना चौपन का है यह सभी हमारे साथी हैं जो जगह-जगह से मोटरसाइकिल चोरी कर लाते हैं तथा मो० ताजिम के यहां दे देते हैं जो बेचने काटने के बाद अपना हिस्सा काटकर हम लोगों का पैसा दे देता है। मोहम्मद ताजिम के साथ मिलकर हम लोग गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट भी बदल देते हैं तथा चेंसिस नम्बर को भी खुरच देते हैं, जिससे गाड़ी का पता न चल पाये। कड़ाई से पूछने पर अर्जुन उपरोक्त ने बताया कि इसमें से एक मोटरसाइकिल थाना गोपीगंज अन्तर्गत भगवानपुर चौथार से करीब 8,9 माह पूर्व चोरी किया गया है व अन्य मोटरसाइकिल अन्य स्थानों से चोरी किया गया है । चोरी की मोटर साइकिलों को बेचकर तथा मोटर साइकिल काटकर उसके पार्ट्स को बेचकर जो पैसा मिलता है उसे आपस में बाट लेते है ।
अपराध का तरीका-
पेशेवर तरीके से संगठित होकर अपने आर्थिक भौतिक लाभ हेतु शादी विवाह व अन्य आयोजनों से मोटर साइकिल चोरी करते है । चोरी की मोटर साइकिल के नम्बर प्लेट व चेचिस नम्बर का प्रतिरूपण कर मोटरसाइकिल व पार्टस बिक्री व खरदारी करते है । ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता-
1.मो0 ताजिम पुत्र नियाज अंसारी निवासी भगवतपुर थाना गोपीगंज जनपद भदोही उम्र करीब 23 वर्ष ( गैराज मालिक)
2.अर्जुन बिन्द पुत्र राममिलन बिन्द निवासी मदनपुर थाना गोपीगंज जनपद भदोही उम्र करीब 23 वर्ष
3.रामबाबू उर्फ भानू पुत्र जगनरायण निवासी कुलमीपुर थाना औराई जनपद भदोही उम्र करीब 25 वर्ष
वांछित अभियुक्त का विवरण-
1.गोलू पुत्र अज्ञात निवासी धनापुर उत्तरी थाना गोपीगंज जनपद भदोही
2.सुहेल पत्र मो शफीक निवासी पुरेभगवपुर थाना गोपीगंज जनपद भदोही
3..सचिन पुत्र अज्ञात निवासी मारकुन्डी चोपन सोनभद्र
बरामदगी का विवरण-
विभिन्न स्थानों से चोरी की 08 मोटरसाइकिल बरामद व 01 अदद मोटरसाइकिल का चेचिस बरामद
1.हीरो स्प्लेन्डर प्लस ब्लैक कलर की है बिना रजि0 नम्बर प्लेट व चेसिस नम्बर खुरचा हुआ
2.हीरो स्प्लेन्डर प्लस ब्लैक कलर गलत नम्बर प्लेट लगा हुआ
3.हीरो एचएफ डिलक्स स्लेटी कलर गलत नम्बर प्लेट लगा हुआ
4.हीरो एचएफ डिलक्स स्लेटी कलर गलत नम्बर प्लेट लगा हुआ
5.सुपर स्पेलेन्डर काला सफेद कलर चेसिस नम्बर खुरचकर मिटाया हुआ
6.हीरो स्प्लेन्डर प्लस ब्लैक कलर बिना नम्बर प्लेट लगा
7.स्प्लेन्डर प्लस काला पट्टी सफेद कलर
8.हीरो सुपर स्प्लेन्डर काला कलर गलत नम्बर प्लेट लगा हुआ
9.एक अदद मोटरसाइकिल की चेचिस नम्बर खुरचा हुआ
पंजीकृत अभियोग का विवरण-
मु0अ0सं0 171/2025 धारा-2(30)/317(2)/317(4)/317(5)/319(2)/318(4)/338/336(3)/340(2)बीएनएस
अनावरण अभियोगों का विवरण-
1.मु0अ0सं0-169/2025 धारा 379 भा0द0वि0 थाना गोपीगंज जनपद भदोही
2.मु0अ0सं0-51/2025 धारा 303(2) बीएनएस थाना ऊँज जनपद भदोही
3.मु0अ0सं0-138/2025 धारा 379 भादवि थाना औराई जनपद भदोही
गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास का विवरण –
1. मो0 ताजिम पुत्र मो0 नियाज अंसारी निवासी भगवतपुर थाना गोपीगंज जनपद भदोही
1.मु0अ0सं0 171/2025 बीएनएस धारा-2(30),317(2),317(4),317(5),319(2),318(4),338,336(3),340(2) गोपीगंज थाना भदोही जनपद
2. अर्जुन बिन्द पुत्र राममिलन बिन्द निवासी मदनपुर थाना गोपीगंज जनपद भदोही
1.मु0अ0सं0 171/2025 बीएनएस धारा-2(30),317(2),317(4),317(5),319(2),318(4),338,336(3),340(2) गोपीगंज थाना भदोही जनपद
2.मु0अ0सं0 166/2023 धारा-379/411 भादवि थाना मिर्जा मुराद जनपद वाराणसी
3.मु0अ0सं0 179/2023 धारा 41,411 भा0द0वि0 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना गोपीगंज जनपद भदोही
3. रामबाबू उर्फ भानू पुत्र जगनारायन निवासी कुलमीपुर थाना औराई जनपद भदोही
1.मु0अ0सं0 171/2025 बीएनएस धारा-2(30),317(2),317(4),317(5),319(2),318(4),338,336(3),340(2) गोपीगंज थाना भदोही जनपद
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
टीम-I- डा0 आशुतोष कुमार तिवारी प्रभारी निरीक्षक गोपीगंज ,व0उ0नि0 श्री राजेश कुमार यादव, उ0नि0 संत देव सिंह, उ0नि0 दिनेश कुमार ,हे0कां0 गुफरान अहमद ,हे0कां0 गोविंद सिंह कां0 सुनील कुमार वर्मा व कां0 अगम कुमार थाना गोपीगंज जनपद भदोही
टीम(I I)- 1.निरी0 श्याम बहादुर यादव प्रभारी एस0ओ0जी0/ सर्विलांस सेल 2.हे0का0 धीरेन्द्र श्रीवास्तव एस0ओ0जी0 3.हे0का0 हरिकेश यादव एस0ओ0जी0 4.हे0का0 राधेश्याम कुशवाहा सर्विलांस सेल 5.हे0का0 बृजेश सिंह सुर्यवंशी 6.का0 हिमांशु सिंह 7.का0 गोपाल खरवार सर्विलांस सेल 8.का0 नीरज यादव सर्विलांस सेल 9.का0 प्रवेश कुमार 10.का0 सेराफुल हसन 11.का0 अहम सिंह 12.का0 राघवेन्द्र कुशवाहा,13. का0 प्रत्युश पाठक