आजमगढ़ : भारत सरकार द्वारा जारी मिशन मोड प्रोजेक्ट (MMP) की गाईड लाईन्स के सम्बन्ध मे डीएम ने की बैठक

आजमगढ़ 09 सितम्बर– जिलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकारो के लिए संचालित भारत सरकार द्वारा जारी मिशन मोड प्रोजेक्ट (MMP) की गाईड लाईन्स के सम्बन्ध मे बैठक आहुत की गयीl
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने विभाग/स्थानीय निगम के अधिकारियों जैसे लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग ग्रामीण अभियंता सेवा जल निगम/ जल संस्थान नगर निगम, नगर पालिका/टाउन एरिया विकास प्राधिकरण आवास विकास परिषद एवं जिला परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिये कि विभिन्न निर्माण स्थलों पर कार्य कर रहे निर्माण श्रमिकों का पंजीयन हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा लक्ष्य की पूर्ति दिनांक 20 जिलाधिकारी द्वारा सितंबर 2020 तक किये जाने का निर्देश दिया गयाl
बैठक में लोक निर्माण विभाग, सिचाई विभाग, विकास प्राधिकरण, विद्युत विभाग, नगर पालिका मुबारकपुर, उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम आजमगढ़, प्रबन्धक इलाहाबाद बैंक रैदोपुर आजमगढ़, के अधिकारी अनुपस्थित थेl जिस पर जिलाधिकारी ने अनुपस्थित अधिकारियों को चेतावनी जारी करने के निर्देश दिये गयेl साथ ही साथ उक्त सभी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि लक्ष्य की पूर्ति किया जाना सुनिश्चित करेंl प्रत्येक दिवस श्रमिक पंजीयन की सूचना निर्धारित प्रारूप पर उप श्रमायुक्त राहुल नगर मडया को उपलब्ध कराया जाय।
जिलाधिकारी द्वारा सभी उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अधिक से अधिक निर्माण श्रमिको का पंजीयन कराया जाना सुनिश्चित करें, जिससे उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा श्रमिकों के हितार्थ कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके।
—————–