*TV20 NEWS || AZAMGHARH : “हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान’ कार्यक्रम में सामाजिक सुधारों पर चर्चा, डॉ. अम्बेडकर के योगदान पर प्रशिक्षार्थियों को दी गई विस्तृत जानकारी*
प्रेस नोट
आजमगढ़ 16 अप्रैल– हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम के अन्तर्गत आज राजकीय आईटीआई आजमगढ़ के कार्यदेशक अशोक कुमार द्वारा समस्त अनुदेशक एवं प्रशिक्षार्थियों के बीच बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर जी की शिक्षा (प्रारंभिक शिक्षा, स्कूली शिक्षा, भारत व विदेशों में उच्च शिक्षा) एवं दो डाक्टरेट की उपाधियों पर विस्तारपूर्वक व्याख्यान दिया गया।
संस्थान के अनुदेशक धर्मेन्दर कुमार राव द्वारा अम्बेडकर जी के सामाजिक सुधार के प्रयास जैसे- नारी शिक्षा, जातिगत भेदभाव एवं छुआछूत के खिलाफ चलाये गये आंदोलन तथा मानव समता एवं हिन्दू कोड बिल पर व्याख्यान प्र्रस्तुत किया गया।
——-जि0सू0का0 आजमगढ़-16.04.2025——–