TV 20 NEWSll AZAMGARH, हेमराज मीना, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़* के निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर अंकुश एवं प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने के क्रम में आज दिनांक- 18.04.2025 को आजमगढ़ पुलिस द्वारा निम्न कार्यवाही*

*प्रेस-विज्ञप्ति, दिनांक- 18.04.2025, जनपद आजमगढ़*

 

*हेमराज मीना, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़* के निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर अंकुश एवं प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने के क्रम में आज दिनांक- 18.04.2025 को आजमगढ़ पुलिस द्वारा निम्न कार्यवाही की गयी है-

 

*01.थाना कोतवालीः चोरी के अभियोग में 25 हजार रूपयें का इनामिया शातिर अपराधी अर्जुन गिरफ्तार; पूर्व में कुल 12 घटनाओं के सफल अनावरण में 09 अभियुक्त हो चुके है गिरफ्तार ।*

 

अवगत कराना है कि दिनांक 10.12.2024 को उ0नि0 राजीव कुमार सिंह मय हमराह चौकी प्रभारी मुसेपुर तथा उ0नि0 लाल बहादुर बिन्द चौकी प्रभारी रोडवेज मय हमराह के साथ बाग लखराव पुलिया के पास से 09 अभियुक्त को कुल 07 अदद चोरी की मोटर साइकिल , 02 अदद अवैध तमन्चा व कारतूस तथा कुल 118 अदद अन्य मोटर साइकिल पार्ट्स के साथ गिरफ्तार किया गया था। जिसमें अभियुक्त 1.अर्जुन चौहान उर्फ सच्चिदानन्द चौहान पुत्र सुरेन्द्र चौहान निवासी कोकिलापार थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ उम्र 28 वर्ष 2-उग्रसेन चौहान पुत्र संतलाल चौहान निवासी ग्राम इदिलपुर थाना जहानागंज आजमगढ़ फरार चल रहे है, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पूर्व में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा 25-25-25 हजार रूपयें का पुरस्कार घोषित किया गया था। जिसके क्रम में-

*गिरफ्तारी का विवरण/घटना का अनावरण –*

उ0नि0 सौरभ त्रिपाठी मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में विवेचना से कुल 11 अभियुक्त प्रकाश में आये। जिसमें पूर्व में कुल 09 अभियुक्त गिरफ्तार हो चुके हैं। विवेचना के क्रम में प्रकाश में आये अभियुक्त अर्जुन चौहान उर्फ सच्चिदानन्द चौहान पुत्र सुरेन्द्र चौहान निवासी कोकिलापार थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ उम्र 28 वर्ष की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान् डीआईजी महोदय परिक्षेत्र आजमगढ़ के अनुमति प्राप्त कर उ0नि0 सौरभ त्रिपाठी, हे0कां0 सर्वेश विक्रम, कां0 बसन्त, कां0 संदीप यादव थाना कोतवाली आजमगढ़ द्वारा दिनांक 14.4.2025 को समय 12.30 बजे साई नगर तिराहा नियर फिनोलैक्स केबिलनाम कम्पनी महाराष्ट्र से दो गवाहों के समक्ष नियमानुसार अभियुक्त उपरोक्त को हिरासत पुलिस में लिया गया। दिनांक- 18.04.2025 को अभियुक्त अर्जुन उपरोक्त को नियमानुसार पुलिस हिरासत में लेकर चालान मा0 न्यायालय किया गया।

*पंजीकृत अभियोग –*

1-मु0अ0सं0 462/2024 धारा 303(2),317(2),317(4),317(5),338,336(3),340(2),112(2) बीएनएस थाना कोतवाली आजमगढ़

*आपराधिक इतिहास –*

1-अर्जुन चौहान पुत्र सुरेन्द्र चौहान निवासी कोकिलपार थाना जीयनपुर आजमगढ़

1. मु0अ0सं0 337/24 धारा 379 भादवि थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़

2.मु0अ0सं0 443/24 धारा 303(2) बीएनएस थाना कोतवाली आजमगढ़

3.मु0अ0सं0 462/24 धारा 303(2) बीएनएस थाना कोतवाली आजमगढ़

4.मु0अ0सं0 528/24 धारा 303(2) बीएनएस थाना कोतवाली आजमगढ़

5.मु0अ0सं0 555/24 धारा 303(2) बीएनएस थाना कोतवाली आजमगढ़

6.मु0अ0सं0 592/23 धारा 379 भादवि थाना कोतवाली आजमगढ़

7.मु0अ0सं0 191/19 धारा 379 भादवि थाना कोतवाली आजमगढ़

8.मु0अ0सं0 481/24 धारा 303(2) बीएनएस थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़

9.मु0अ0सं0 15803/21 धारा 379 भादवि थाना मुखर्जीनगर नई दिल्ली

10.मु0अ0सं0 284/22 धारा 323,325,34,506 भादवि थाना जीयनपुर आजमगढ़

11.मु0अ0सं0 145/16 धारा 323,504,506,325 भादवि थाना मुबारकपुर आजमगढ़

12.मु0अ0सं0 228/24 धारा 379,411,465,468 भादवि थाना मुबारकपुर आजमगढ़

13.मु0अ0सं0 472/23 धारा 323,325,34,504,506 भादवि थाना मुबारकपुर आजमगढ़

*गिरफ्तारी करने वाली टीम-*

1-उ0नि0 सौरभ त्रिपाठी, हे0कां0 सर्वेश विक्रम, कां0 बसन्त, कां0 संदीप यादव थाना कोतवाली आजमगढ़