*TV 20 NEWS ll AZAMGARH : थाना- जीयनपुरः चोरी के एक मोटरसाईकिल व सैइलेन्सर के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार*

थाना- जीयनपुरः चोरी के एक मोटरसाईकिल व सैइलेन्सर के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
पूर्व की घटना/इतिहास–
अवगत कराना है कि दिनांक 04.07.2024 को गौरव मौर्य उम्र लगभग 23 वर्ष पुत्र विनोद प्रसाद मौर्य निवासी ग्राम व पोस्ट-रिठिया, थाना-अतरौलिया, जनपद-आजमगढ़ अपनी मोटर साईकिल रजादेपुर चौराहे के बगल में अजमतगढ़ रोड पर कमल फाइनेन्स कम्पनी जीयनपुर के गेट पर खड़ा करके दिनांक 04.07.2024 समय लगभग 06:00 बजे शाम को ब्रांच पर आकर अपनी बाईक स्पलेण्डर प्लस रजि0 नं0- UP 50Pxxxx को लाक कर प्रार्थी हमेशा वहीं पर अपनी गाड़ी खड़ा करता था गाड़ी लाक करके कार्यालय के अन्दर चला गया 15-20 मिनट बाद आया तो गाड़ी वहां नही थी गाड़ी वहां से गायब हो गयी थी । प्रार्थी ने काफी खोज बीन किया लेकिन गाड़ी का कुछ पता नही चला उक्त वाहन के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 484/2024 धारा 303(2) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत होकर विवेचना उ0नि0 विश्वजीत पाण्डेय द्वारा सम्पादित की जा रही है ।
गिरफ्तारी का विवरण/घटना का अनावरण–
दिनांक 19.04.2025 को उ0नि0 जाफर खान मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त विपुल सोनकर उर्फ साधु सोनकर पुत्र चन्द्रिका सोनकर ग्राम बनकटिया मुजार थाना रौनापार जनपद आजमगढ को समय करीब 06.30 बजे सुबह पाण्डेयपार मोड़ से हिरासत पुलिस में लिया गया जिसके कब्जे से 01 अदद चोरी की मोटरसाइकिल व एक अदद मोटरसाइकिल का साइलेन्सर बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः
1- विपुल सोनकर उर्फ साधु सोनकर पुत्र चन्द्रिका सोनकर ग्राम बनकटिया मुजार थाना रौनापार जनपद आजमगढ उम्र करीब 19 वर्ष
बरामदगी का विवरणः- एक अदद चोरी की मोटर साईकिल व एक अदद मोटर साइकिल का साइलेन्सर बरामद ।
पंजीकृत अभियोग-
1- मु0अ0सं0 142/2025 धारा 317(2)/ 318(4) BNS थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़
अपराधिक इतिहास-
1-मु0अ0सं0 484/2025 धारा 303(2)/317(2) BNS थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़