*TV 20 NEWS ll AZAMGARH : थाना- बरदहः मुकबधिर व मानसिक रुप से विक्षिप्त बालक को उसके परिजनो से मिलाया गया*

थाना- बरदहः मुकबधिर व मानसिक रुप से विक्षिप्त बालक को उसके परिजनो से मिलाया गया
कालर रोहित यादव पुत्र सुरेन्द्र यादव ग्राम गिड़उर थाना बरदह जनपद आजमगढ़ मो0नं0 9120xxxxx द्वारा दिनांक 18.04.24 की रात्रि में डायल 112 पर सूचना दिया गया कि एक मानसिक रुप से विक्षिप्त बालक गांव में सड़क से जा रहा है। उक्त सूचना के क्रम में PRV 1043 द्वारा बालक को थाना हाजा पर लाया गया। बालक अपना नाम पता नही बात पा रहा था। SO राजीव कुमार सिंह व बाल कल्याण अधिकारी उ0नि0 अम्बुज कुमार राही द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए बालक के सम्बन्ध में उच्चाधिकारीगण को अवगत कराते हुए बालक की फोटो विभिन्न ग्रुपो में प्रेषित की गयी। जिस पर सूचना पाकर बालक के घर वाले माँ गुंजा देवी पत्नी बेचन, चाची रागनी पत्नी दलवीर, गांव के ही रवि कुमार पुत्र रामबचन निवासीगण ग्राम अहिरौली थाना बरदह जनपद आजगमढ़ सूचना पाकर थाना बरदह पर आये, पूछताछ कर पहचान होने पर बालक को उसके परिजनो को सुपुर्द किया गया।