*TV 20 NEWS ll AZAMGARH : पुलिस लाइन आजमगढ़ में महिलाओं, बालिकाओं एवं बच्चों की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन हेतु एक विशेष जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया*

 

प्रेस-विज्ञप्ति, दिनांक- 19.04.2025, जनपद आजमगढ़

पुलिस लाइन आजमगढ़ में महिलाओं, बालिकाओं एवं बच्चों की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन हेतु एक विशेष जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

प्रदेश स्तर पर महिलाओं, बालिकाओं एवं बच्चों की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आजमगढ़ पुलिस द्वारा आज दिनांक 19.04.2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक यातायात विवेक त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस लाइन आजमगढ़ में निम्न विषयों पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया-
1. पारिवारिक विवादों एवं घरेलू संघर्ष के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम
2. बच्चों की सुरक्षा के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम
3. महिला सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम

इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी सदर श्रीमती आस्था जायसवाल, सहायक पुलिस अधीक्षक प्रशान्त राज हुड्डा, निरीक्षक साइबर क्राइम थाना श्रीमती विभा पांडेय द्वारा वक्तव्य दिए गए । निरीक्षक मानव तस्करी निरोध थाना अभय राज पांडे, उपनिरीक्षक गुरु ज्ञान चंद्र पटेल, कंप्यूटर ऑपरेटर मेराज़ एवं महिला आरक्षीगण नेहा सिंह, परिवार परामर्श प्रकोष्ठ, शिरीना बानो, आर्थिक सहायता प्रकोष्ठ, ऋतुंभरा, प्रार्थना पत्र प्रकोष्ठ एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।