*TV20 NEWS || AZAMGHARH : आजमगढ़ में “एक राष्ट्र, एक चुनाव” पर छात्राओं संग गोष्ठी, पूर्व विधायक सत्य प्रकाश मणि रहे मुख्य अतिथि*
आजमगढ़ भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष आजमगढ़ सदर ध्रुव सिंह के नेतृत्व में एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर पलकधारी महिला महाविद्यालय इटौरा चण्डेश्वर में छात्राओं की गोष्ठी संपन्न हुई।। गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक देवरिया डा सत्य प्रकाश मणि मौजूद रहे।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सत्य प्रकाश मणि ने कहा कि हमारे देश में प्रत्येक वर्ष किसी न किसी राज्य में चुनाव होते रहते हैं। बार बार चुनाव होने से अरबों रुपए चुनाव में खर्च होते हैं । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने एक राष्ट्र एक चुनाव का वादा अपने संकल्प पत्र में किया था। लोकसभा और विधानसभा का चुनाव एक साथ होने से बार-बार चुनाव में होने वाले खर्चे से मुक्ति मिलेगी और जनता की टैक्स का पैसा अन्य जनहित के कार्यों में लगाया जा सकेगा। हमारे देश में आजादी के बाद से 1967 तक लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ ही होते थे लेकिन बाद में राज्यों में बार-बार राष्ट्रपति शासन लगाने और अन्य कारणों से सरकारें गिरने से विधानसभा के चुनाव अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग होने लगे जिसके कारण देश को भारी आर्थिक क्षति उठानी पड़ती है एक राष्ट्र एक चुनाव होने से बार-बार लगने वाली आचार संहिता के कारण विकास कार्यों में होने वाली बाधा भी खत्म होगी। जनता के हित के लिए वन नेशन वन इलेक्शन होना बहुत आवश्यक है
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष शुरू से श्री कृष्ण पाल प्रेम प्रकाश राय कार्यक्रम संयोजक राजीव सिंह पप्पू और सह संयोजक राजीव शुक्ला, ऋषिकेश दुबे ,मिथिलेश चौरसिया, विवेक निषाद पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।