*TV 20 NEWS || BUDAUN : सास-दामाद के बाद अब समधन-समधी के साथ फरार,पति ने दर्ज कराई रिपोर्ट*

सास-दामाद के बाद अब समधन-समधी के साथ फरार,पति ने दर्ज कराई रिपोर्ट

बदायूं।अलीगढ़ का चर्चित सास-दामाद केस के बाद अब बदायूं में कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है।यहां सास-दामाद नहीं समधन समधी के साथ फरार हो ग‌ई है।दोनों में प्यार इतना बढ़ा कि एक-दूसरे के साथ रहने का फैसला कर लिया,एक दूसरे का दामन थाम लिया,उनके प्यार में परिवार वाले बाधा न बनें, इसलिए समधी-समधन दोनों घर से फरार हो गए।मामला दातागंज कोतवाली क्षेत्र का है।पति ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है। बता दें कि महिला के चार बच्चे भी हैं।

दातागंज कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले सुनील ने अपनी बेटी की शादी 2022 में बदायूं सदर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले शैलेंद्र के बेटे के साथ की थी।पीड़ित पति ने बताया कि उसकी शादी ममता के साथ 2002 में हुई थी।दो बेटे और दो बेटियां हैं।वह अक्सर ट्रक चलाने के कारण बाहर रहता था,पत्नी के बताने पर पैसा उसको देता रहता था।उसके समधी शैलेंद्र का घर में आना-जाना शुरू हो गया,उसकी पत्नी ममता के साथ उसके संबंध हो गए।पीठ पीछे ममता समधी शैलेन्द्र को घर बुलाती थी और रंगरलियां मनाती थी।ममता ने शैलेन्द्र को बुलाया और फरार हो गई,वह घर में रखा सारा जेवर और रुपए लेकर फरार हो गई।पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की है।

इस मामले में महिला के बेटे का कहना है कि मेरे पापा घर पर नहीं रहते थे,मम्मी हर तीसरे दिन घर पर दीदी के ससुर को बुलाती थीं और उन्हीं के साथ रहती थीं,हम लोगों को दूसरे कमरे में भेज दिया जाता था,वह दीदी के ससुर के साथ एक टेंपो में बैठकर गई हैं।

इस मामले में पीड़ित पति के पड़ोसियों का कहना है कि महिला का पति ट्रक चलाने का काम करता है,महीने में वह एक-दो बार घर आता था,महिला इस बात का फायदा उठाती थी और अपने समधि को घर में अक्सर बुलाती थी।मोहल्ले वालों को इसलिए कोई आपत्ति नहीं थी, क्योंकि वह रिश्तेदार था।हालांकि वह रात के 12 बजे अक्सर घर आता था और सुबह जल्दी निकल जाता था।इस बार वह महिला को भी लेकर गया है।

बता दें कि हाल ही में अलीगढ़ जिले में एक सास अपने होने वाले दामाद के साथ भाग गई थी।ये सुर्खियों में रहा,हालांकि जब पुलिस दोनों को पकड़ने निकली तो दोनों ने खुद थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया।घरवालों ने थाने में सास को काफी समझाने का प्रयास किया,लेकिन वह नहीं मानी,उसका कहना है कि वह अपने दामाद के साथ ही रहेगी।

पूरे मामले पर दातागंज सीओ केके तिवारी का कहना है कि एक प्रार्थना पत्र के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई थी।पूरे प्रकरण में जानकारी करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।