*TV20 NEWS || AZAMGHARH : आजमगढ़: संविधान जयंती कार्यक्रम के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता आयोजित, छात्रों में दिखा उत्साह*
प्रेस नोट
आजमगढ़ 22 अप्रैल– भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में दिनांक 14 अप्रैल 2025 से 28 अप्रैल 2025 तक 15 दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत आज सावित्रीबाई फुले राजकीय पॉलिटेक्निक आजमगढ़ में हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई।
संस्था के प्रभारी प्रधानाचार्य एवं विभागाध्यक्ष इलेक्ट्रॉनिक अभियंत्रण श्री अमित प्रकाश ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि 06 नवंबर 1949 को भारत की संविधान सभा ने संविधान को अपनाया, जो 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ। इस दिन देश के इतिहास में एक नए युग की शुरुआत हुई। यह दिन महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह दुनिया के सबसे लंबे लिखित संविधान को अपनाने का प्रतीक है, जो भारत के लोकतांत्रिक ढांचे की आधारशिला है। अपनी स्थापना के बाद से संविधान पिछले 75 वर्षों में राष्ट्र की प्रगति को आकार देने वाले मार्गदर्शक ढांचे के रूप में कार्य करता है।
कार्यक्रम प्रभारी इंजीनियर कुलभूषण सिंह ने बताया कि कल दिनांक 23 अप्रैल को इसी विषय पर हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। साथ ही संस्था में विभिन्न दिवसों पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर प्रधानाचार्य महोदय द्वारा सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष अध्यक्ष विद्युत श्री सुशील कुमार, कार्यक्रम संयोजक एवं शैक्षिक अधिकारी श्री संतोष कुमार एवं श्री शिवम सिंह, डॉ साधना मौर्य, डॉ रागिनी यादव, श्रीमती श्रुति सिंह, सहित समस्त स्टाफ उपस्थित थे।
——-जि0सू0का0 आजमगढ़-22.04.2025——–