वर्तमान में कुष्ठरोग के लाभार्थियों की संख्या 263 है जिन्हे पेंशन नियमित रूप से प्राप्त हो रही है – जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी

आजमगढ़ 16 सितम्बर 2020 — जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी जेपी सिंह ने बताया है कि 30 जनवरी 2016 से उ0प्र0 सरकार ने कुष्ठरोग से दिव्यांग हुऐ दिव्यांगजनों के लिए एक नवीन पेंशन योजना का शुभारम्भ किया हैं। जिसके अन्र्तगत प्रति माह रू0 2500 दिया जा रहा है। दिव्यांगता का 1 प्रतिशत (चाहे जो भी हो) आवेदन करने की समस्त प्रक्रिया उपरोक्तानुसार है। वर्तमान में कुष्ठरोग के लाभार्थियों की संख्या 263 है जिन्हे पेंशन नियमित रूप से प्राप्त हो रही है।
कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना के अन्तर्गत दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, बैसाखी, कान की मशीन, नेत्रहीन छड़ी आदि उपकरण प्राप्त कराया जाता है।
योजनान्तर्गत उपकरण प्राप्त करने हेतु आवेदन के साथ ग्रामीण क्षेत्र के लाभार्थी की वार्षिक आय रू0 46080 से कम एवं नगरीय क्षेत्र के लाभार्थी की वार्षिक आय रू0 56460 से कम होनी चाहिए (उपकरण हेतु ग्राम प्रधान का आय प्रमाण पत्र मान्य होगा)। एक फोटो, जिसमें दिव्यांगता प्रदर्शित हो, दिव्यांग प्रमाण पत्र 40 प्रतिशत या उससे अधिक, आधार कार्ड की प्रति तथा विषय विशेषज्ञ (चिकित्सक) द्वारा पात्रतानुसार उपकरण विशेष के लिए की गयी संस्तुति होनी चाहिए।
जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ने बताया कि जनपद में वित्तीय वर्ष 2019-20 में कुल आवंटित धनराशि 2203450 रू0 (बाईस लाख तीन हजार चार सौ पचास मात्र) भौतिक लक्ष्य 364 के सापेक्ष कुल 434 कृत्रिम अंग/सहायक उपकरणों का वितरण विकास खण्डों में कैम्प के माध्यम से जिलाधिकारी के आदेशानुसार किया गया है। वित्तीय वर्ष 2020-21 में कोविड-19 के कारण कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजनान्तर्गत लाभार्थियों का चिन्हांकन नहीं किया जा सका है। मुख्य विकास अधिकारी महोदय के माध्यम से आवेदन पत्रों को प्राप्त करने हेतु समस्त खण्ड विकास अधिकरी/अधिशाषी अधिकारी को पत्र प्रेषित किया गया है तथा प्रचार प्रसार कराया जा रहा है। वर्तमान में 85 आवेदन पत्र कार्यालय को उपकरण योजना के अन्तर्गत प्राप्त है। जब कि मोर्टराइज्ड ट्राई साईकिल हेतु कुल 49 आनलाईन आवेदन पत्र प्राप्त हो चुके हैं। जिसके स्वीकृत हेतु अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।