*TV20 NEWS || AZAMGHARH : जनता की समस्याओं के समाधान को लेकर सजग दिखे एसएसपी हेमराज मीना, पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन*
जनता की समस्याओं के समाधान को लेकर सजग दिखे एसएसपी हेमराज मीना, पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन
आजमगढ़, 25 अप्रैल 2025:
जनता की समस्याओं को सुनने और उनके त्वरित निस्तारण हेतु आज पुलिस लाइन स्थित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस जनसुनवाई की अध्यक्षता स्वयं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हेमराज मीना ने की। जनसुनवाई के दौरान बड़ी संख्या में फरियादी अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे, जिनमें भूमि विवाद, साइबर क्राइम, घरेलू हिंसा, मारपीट, थाना स्तर पर कार्रवाई में शिथिलता जैसी विभिन्न समस्याएं शामिल थीं।
एसएसपी हेमराज मीना ने प्रत्येक शिकायतकर्ता से व्यक्तिगत रूप से संवाद किया और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना। उन्होंने संबंधित पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी प्रकरणों की निष्पक्ष, पारदर्शी और न्यायोचित जांच करते हुए विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही या पक्षपात को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
“जनता की सेवा ही पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है,” – यह कहते हुए एसएसपी मीना ने भरोसा दिलाया कि आम जनमानस को न्याय दिलाने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे प्रत्येक प्रार्थना पत्र की भौतिक रूप से मौके पर जाकर जांच करें और शिकायतकर्ता को कार्रवाई की पूरी जानकारी दें।
जनसुनवाई के दौरान कुछ मामलों में एसएसपी ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश भी दिए, जिससे उपस्थित लोगों में संतोष की भावना देखी गई। उन्होंने यह भी कहा कि हर सप्ताह जनसुनवाई के माध्यम से लोगों की समस्याएं सुनी जाएंगी और उन्हें यथाशीघ्र हल किया जाएगा।
इस अवसर पर पुलिस विभाग के विभिन्न अधिकारियों के साथ-साथ स्थानीय नागरिक भी उपस्थित रहे। जनसुनवाई में पारदर्शिता और जवाबदेही की भावना झलकती रही, जिससे पुलिस और जनता के बीच विश्वास का माहौल सृजित हुआ।