‘*TV20 NEWS || AZAMGHARH : नवागत जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने कार्यभार ग्रहण किया,जन समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु अधिकारियों को निर्देश
आजमगढ़ 25 अप्रैल– नवागत जिलाधिकारी श्री रविंद्र कुमार-।। ने आज प्रातः 9ः30 बजे मुख्य कोषाधिकारी कार्यालय में कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात जिलाधिकारी ने मुख्य कोषाधिकारी कार्यालय के विभिन्न पटलों पर जाकर कार्यों की जानकारी प्राप्त किया तथा परिसर का भी भ्रमण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके पश्चात जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट सभागर में अधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक की गई। जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनता दर्शन में जन समस्याओं का निस्तारण मा0 मुख्यमंत्री जी की शीर्ष प्राथमिकता है, इसलिए सभी अधिकारी कार्यालय में समय से उपस्थित हों। उन्होंने कहा कि शिकायतों को आईजीआरएस पर अपलोड करें। उन्होंने कहा कि असंतुष्ट फीडबैक के लिए फिल्ड स्तर के अधिकारी शिकायतकर्ता से बात कर समाधान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आईजीआरएस में कोई भी प्रकरण डिफाल्टर न हो, इसलिए डीआईओ एनआईसी संबंधित कर्मचारियों को प्रशिक्षण दें।
जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिया योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करते रहें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर योजनावार प्राप्त सी, डी, ई रैंकिंग एवं ग्रेडिंग का कारण क्या है, संबंधित अधिकारी को पता होना चाहिए। भीषण गर्मी को देखते हुए जिलाधिकारी ने मुख्य अग्निशमन अधिकारी को फायर स्टेशन पर कर्मचारियों की ड्यूटी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कौन सा कर्मचारी किस समय ड्यूटी पर तैनात होगा, उसका नाम, मोबाइल नंबर स्टेशन पर अवश्य होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सारे वॉटर पॉइंट चिन्हित हों। उन्होने कहा कि सभी एसडीएम फायर स्टेशन का भ्रमण पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लें। उन्होंने कहा कि बाढ़ से संबंधित सहायता सामग्रियों के लिए टेंडर करा लिया जाए तथा वर्क आर्डर समय पर जारी करें। उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग को बाढ़ क्षेत्र में समय से रेन कट्स की मरम्मत कराना अभी से सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने समस्त खंड विकास अधिकारियों को वीसी के माध्यम से जहां वाटर सप्लाई की आपूर्ति नहीं हो रही है, वहां पर हैंडपंप को निर्धारित मानक के अनुसार रिबोर कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जीरो पॉवर्टी के अंतर्गत निर्धन/गरीब व्यक्तियों को सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जाए। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड के लिए आशा, एएनएम, राशन के लिए कोटेदार से तथा पेंशन एवं पीएम आवास के लाभार्थियों का सत्यापन कराकर लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने में देरी न हो।
जिलाधिकारी ने कहा कि सीएम युवा उद्यमी अभियान के लिए युवाओं को दिए जाने वाले रू0 5 लाख तक के ऋण के लिए उपायुक्त उद्योग एवं एलडीएम कैंप लगाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि बड़ा जनपद होने के कारण कम से कम 5 हजार युवाओं को ऋण देना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि उपायुक्त उद्योग युवा उद्यमी के लिए लोन हेतु एक प्रारूप बनाकर डीपीआरओ द्वारा प्रधान/पूर्व प्रधान के माध्यम से गांव में प्रचार करायें। उन्होंने कहा कि फार्म भरवाने हेतु पंचायत सहायकों को जूम से ट्रेनिंग देना सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया कि बिना अनुमति के कोई भी मुख्यालय नहीं छोड़ेगा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री परीक्षित खटाना, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 श्री आजाद भगत सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री राहुल विश्वकर्मा, मुख्य राजस्व अधिकारी, ज्वाइण्ट मजिस्ट्रेट श्री सुनील कुमार धनवंता, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अशोक कुमार, डीएफओ श्री जीडी मिश्र, जिला विकास अधिकारी श्री संजय कुमार सिंह, परियोजना निदेशक, डीसी मनरेगा, डीसी एनआरएलएम सहित जनपद स्तरीय समस्त अधिकारी उपस्थित रहे।