शहरी क्षेत्र में वार्षिक आय रू0 56460 एवं ग्रामीण क्षेत्र रू0 46080 तक की आय वाले व्यक्ति पुत्रियों की शादी हेतु आॅनलाईन आवेदन कर सकते है

आजमगढ़ 22 सितम्बर– जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने साहित्य निकष सिंह ने बताया है कि अन्य पिछड़े वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) के गरीब व्यक्तियों के पुत्रियांे की शादी अनुदान योजनान्तर्गत शहरी क्षेत्र में वार्षिक आय रू0 56460 एवं ग्रामीण क्षेत्र रू0 46080 तक की आय वाले व्यक्ति पुत्रियों की शादी हेतु आॅनलाईन आवेदन कर सकते है। वर्ष 2019-20 के अन्तर्गत अन्य पिछड़े वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) के गरीब व्यक्तियों के पुत्रियों की शादी अनुदान योजनान्तर्गत जनपद आजमगढ़ में 2314 आवेदकों को लाभान्वित कराते हुए रू0 20,000 प्रति लाभार्थी की दर से रू0 462.80 लाख की धनराशि आनलाईन माध्यम से सीधे उनके खातों में जनपद स्तर से अन्तरित करायी गयी है, जो निर्धारित लक्ष्य का शत-प्रतिशत रही हैं।