TV20 NEWS || MAU:यूपीआई के माध्यम से अन्जान व्यक्ति के खाते में गलती से भेजी गयी कुल धनराशि 50,000 (पच्चास हजार) रुपये थाना हलधरपुर साइबर पुलिस टीम द्वारा वापस कराया गया–

पुलिस अधीक्षक मऊ श्री इलामारन जी के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में साइबर अपराध के माध्यम से आंनलाइन ठगी गयी धनराशि वापस दिलाने व साइबर अपराध पर प्रभावी कार्यवाही के परिप्रेक्ष्य में थाना हलधरपुर साइबर पुलिस टीम द्वारा सार्थक प्रयास करते हुए यूपीआई के माध्यम से अन्जान व्यक्ति के खाते में गलती से भेजी गयी कुल धनराशि 50,000 रुपये, पीडित आदर्श सिंह पुत्र आनंद सिंह निवासी छिछोर करौदी थाना हलधरपुर जनपद मऊ । आवेदक के कुल धनराशि 50,000 रुपये की सम्पूर्ण धनराशि अथक प्रयास कर उनके खाते में वापस कराया गया। आवेदक द्वारा उच्चाधिकारियों व थाना हलधरपुर के अधिकारी/कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया । साइबर अपराध किसी के साथ और किसी भी प्रकार से घटित हो सकता है। बस जागरुक रहकर ही साइबर अपराध से बचा जा सकता है।

बरामदकर्ता पुलिस टीम–

प्रभारी निरीक्षक श्री जगदीश प्रसाद विश्वकर्मा, म0उ0नि0 रिया सिंहा, क0आ0 नुपुर खरे, आरक्षी हर्षिकेश, म0आ0 निधि थाना हलधरपुर जनपद मऊ ।

साथ ही साथ थाना सरायलखन्सी साइबर पुलिस टीम द्वारा यूपीआई के माध्यम से गलती भेजे गये 4000 (चार हजार) रुपये आवेदक अभयराज श्रीवास्तव पुत्र अनिल श्रीवास्तव निवासी भरतपुर पिपरीडीह थाना सरायलखन्सी के खाते में वापस कराया गया ।