जिलाधिकारी श्री रविंद्र कुमार-II ने आज कान्हा गौशाला कटघर लालगंज का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी में भीषण गर्मी एवं धूप को देखते हुए पशुओं की सुरक्षा हेतु टीन शेड बढ़ाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने पशुओ हेतु भूसा, चारा, पानी आदि की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी लालगंज एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।