थाना देवगाँवः हत्या में वांछित 02 अभियुक्त गिरफ्तार ।
पूर्व की घटना/इतिहास का विवरण-
दिनांक 29.04.2025 को आवेदिका सुदामा देवी पत्नी रामकरन विश्वकर्मा निवासी ग्राम श्रीकान्तपुर (कसड़े) थाना देवगांव जनपद आजमगढ़ के प्रार्थना पत्र बाबत वादिनी के पति को पूर्व से रास्ते के विवाद के रंजीश को लेकर पेट्रोल डालकर जला देने जिसे ईलाज के लिये टिकरगाढ़ लालगंज ले जाना जहां डाक्टर द्वारा सदर अस्पताल जौनपुर रेफर करना जहां ईलाज के दौरान पति रामकरन की मृत्यु होने के सम्बन्ध में दाखिल किया। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 145/2025 धारा 103(1) बी0एन0एस0 बनाम 1.जयप्रकाश उर्फ मुन्ना विश्वकर्मा पुत्र मोलई 2.किशन पुत्र जयप्रकाश उर्फ मुन्ना निवासीगण श्रीकान्तपुर (कसड़े) थाना देवगांव जनपद आजमगढ़ पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना प्र0नि0 विमल प्रकाश राय द्वारा किया जा रहा है।
गिरफ्तारी का विवरण-
दिनांक 29.04.2025 को प्र0नि0 विमल प्रकाश राय थाना देवगांव आजमगढ मय हमराह देखभाल क्षेत्र में मौजूद थे कि मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1.जयप्रकाश उर्फ मुन्ना विश्वकर्मा पुत्र मोलई 2.किशन पुत्र जयप्रकाश उर्फ मुन्ना निवासीगण श्रीकान्तपुर (कसड़े) थाना देवगांव जनपद आजमगढ़ को श्रीकान्तपुर गेट के पास से समय 17.55 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तो का चालान मा0 न्यायालय किया गया।
पंजीकृत अभियोग का विवरण-
1-मु0अ0सं0 145/2025 धारा 103(1) बी0एन0एस0 थाना देवगांव जंनपद आजमगढ़ ।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
1.जयप्रकाश उर्फ मुन्ना विश्वकर्मा पुत्र मोलई निवासी ग्राम श्रीकान्तपुर (कसड़े) थाना देवगांव जनपद आजमगढ़
2.किशन पुत्र जयप्रकाश उर्फ मुन्ना निवासी ग्राम श्रीकान्तपुर (कसड़े) थाना देवगांव जनपद आजमगढ़
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम-
1. प्र0नि0 विमल प्रकाश राय मय हमराह थाना देवगांव आजमगढ़