*TV20 NEWS || AZAMGHARH : दुबई इंटरनेशनल कल्चरल फेस्टिवल में अरविंद चित्रांश का होगा अंतरराष्ट्रीय सम्मान
दुबई इंटरनेशनल कल्चरल फेस्टिवल में अरविंद चित्रांश का होगा अंतरराष्ट्रीय सम्मान।
दुबई में अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस के उपलक्ष्य में दुबई इंटरनेशनल कल्चरल फेस्टिवल 1 मई 2025 को दुबई मीडिया सिटी में पूर्वांचल महासंघ के अध्यक्ष और प्रमुख व्यवसायई दुबई के श्री एल. बी. ठाकुर के मुख्यआतिथि और भारतीय लोक संस्कृति एवं लोक कला संरक्षक,भारत के अंतरराष्ट्रीय ऑर्गेनाइजर अरविंद चित्रांश का गेस्ट ऑफ ऑनर के साथ अंतरराष्ट्रीय सम्मान,कोलंबो श्रीलंका के आलाप स्टूडियो प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर, नृत्य विशेषज्ञ एवं साइकोथैरेपिस्ट डॉ अंजली मिश्रा और दुनिया के तमाम सांस्कृतिक कला विशेषज्ञ गुरुओं द्वारा किया जा रहा है।
दुनिया के तमाम कला क्षेत्र के नायकों की मंच प्रस्तुतियां और सम्मान पूरे विश्व में सांस्कृतिक एकता का प्रतीक होगी, जिसमें रंगमंच के विशेषज्ञ गुरु वेंकटा कृष्णा,अंतर्राष्ट्रीय ऑर्गेनाइजर एवं भारतीय लोक कला के संयोजक संरक्षक अरविंद चित्रांश, डॉ अनुराधा वेंकटा कृष्णा, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री आंचल पांडेय दुबई का गेस्ट ऑफ ऑनर और सम्मान, अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस के उपलक्ष में दुबई इंटरनेशनल कल्चरल फेस्टिवल 1 मई 2025 को दुबई मीडिया सिटी में किया जा रहा है।इस अवसर पर पूरे विश्व के कला क्षेत्र के प्रतिनिधियों की प्रस्तुतियां और सम्मान में गुरु मिहिरंगा,देहांन, रूशाली,भावना, गुरु रूपा गुप्ता, गुरु डॉ अनुराधा, रंगमंच विशेषज्ञ श्री वेंकटा कृष्णा, गुरु शीला भवानी, श्री अदिति गुज्जू का प्रस्तुतियां और सम्मान किया जाएगा।