*TV20 NEWS || AZAMGHARH : आजमगढ़ में वी.पी.डी. डिजीटल सर्विलांस की शुरुआत, रियलटाइम निगरानी होगी आसान

आजमगढ़ 01 मई– आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० अशोक कुमार द्वारा यूनिफाइड डिज डिजीज सर्विलांस प्लेटफार्म (यू.डी.एस.पी) पर वी.पी.डी. (पोलियो, खसरा, रूबेला, डिप्थीरिया, काली खाँसी एवं टिटनेस) के डिजीटल सर्विलांस को रोलआउट किया गया। यह वी.पी.डी. की सघन निगरानी एवं बचाव की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण पहल है। यह पहल रियलटाईम केस रिपोर्टिंग, सटीक और विश्वसनीय डाटा संग्रह को सक्षम करेगी, जिससे रोगों/प्रकोपों का शीघ्र पता लगाया जा सकेगा और त्वरित गति से प्रभावी रणनीतियाँ तैयार कर उसका कियान्वयन किया जा सकेगा। यू.डी.एस.पी पर वी.पी.डी. निगरानी लाने से इन रोगों के बारे में हमारी समझ और बेहतर होगी तथा भविष्य में कार्ययोजना बनाने में भी मदद मिलेगी, इस प्रकार यह रोलआउट जनपद में बेहतर स्वास्थ्य सेवायें प्रदान करने के चल रहे प्रयासों में मील का पत्थर साबित होगा।