आजमगढ़ 01 मई– जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार-।। की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु की बैठक कलेक्टेªट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक कौशल प्रशिक्षित युवाओं को स्वरोजगार से जुड़ने हेतु मुख्य मंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना पर विस्तृत चर्चा की गयी।
जिलाधिकारी द्वारा सी.एम. युवा उद्यमी योजनान्तर्गत आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष वितरण को बढाये जाने का निर्देश दिया गया तथा आगामी बैठक में सी.एम.युवा/ओ.डी.ओ.पी. मा.म./एम.वाई.एस.वाई. योजनान्तर्गत वितरण किये गये ऋण आवेदन पत्रों को प्रतिशत में दर्शाये जाने के लिये निर्देशित किया गया। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के अन्तर्गत हस्ताक्षरित एम.ओ.यू. पोर्टल पर लम्बित है, उनको कारण को स्पष्ट करने के साथ ही जी.बी.सी. रेडी पत्रावली उपलब्ध किये जाने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने 3 एम.ओ.यू. हस्ताक्षरित आवेदन पत्र किस कारण से लम्बित है, उनका अलग-अलग विवरण प्रस्तुत किये जाने के निर्देश दिये गये कि यदि इनवेस्टर के स्तर से लम्बित है तो क्यों, कारण के साथ इनवेस्टर्स से पत्र ई-मेल/लिखित रूप में पत्र प्राप्त किये जाने के निर्देश दिये गये। यदि डिस्ट्रिक्ट लेबल पर अथवा स्टेट लेबल पर आवेदन लम्बित है तो जिलाधिकारी महोदय के हस्ताक्षर से पत्र प्रेषित किये जाने के निर्देश दिये गये। पी.एम. विश्वकर्मा योजनान्तर्गत प्रशिक्षित लाभार्थियों को पी.एम.विश्वकर्मा योजनान्तर्गत ऋण आवेदन कराये जाने तथा ऋण स्वीकृत/वितरित कराये जाने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा आई.टी.आई./पालिटेक्निक कालेजों में पम्पलेट के माध्यम से सी.एम. युवा योजना प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक युवाओं को ऋण मुहैया कराये जाने के निर्देश दिये गये। निवेश मित्र पोर्टल पर विद्युत का एक आवेदन वियाण्ड टाइम प्रदर्शित होने पर जिलाधिकारी द्वारा विद्युत विभाग के अधिशासी अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि आज ही पोर्टल से निस्तारित करायें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 श्री आजाद भगत सिंह, सीओ सिटी, उपायुक्त उद्योग श्री एसएस रावत, एलडीएम सहित संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी एवं अन्य संबंधित उपस्थित रहे।