*TV20 NEWS || AZAMGHARH : थाना अहरौलाः चोरी की 03 घटनाओं का सफल अनावरण, चोरी गये आभूषण के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार*
थाना अहरौलाः चोरी की 03 घटनाओं का सफल अनावरण, चोरी गये आभूषण के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार ।
1. पूर्व की घटना (A) दिनांक 20.12.2024 को आवेदिका सोनी पत्नी इसराइल शेख ग्राम मेहियापार थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ ने उपस्थित थाना हाजा आकर एक किता लिखित तहरीर दिया कि मै घर मे ताला बन्द करके मायके गयी थी कि दिनांक 18/19.12.2024 की रात में अज्ञात चोरो ने घर के दरवाजे का ताला तोड़कर घर में रखे बक्सा का ताला तोड़कर एक सोने का चैन, सोनी की एक लाकेट, सोने का एक जोड़ी झाला, सोने की एक अंगूठी चांदी का पायल एक जोड़ी एक सोने का मांगटीका को चुरा ले गये है आज सुबह मे पड़ोसी ने फोन करके बताया तब मै मायके से जब घर आयी तो देखा की घर का ताला टूटा है तथा बक्सा का भी ताला टुटा और उपरोक्त सामान चोरी हो गया है। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 526/2024 धारा 305(ए)/331(4) बीएनएस दि0घ0 18/19.12.2024 समय अ0त0 दि0सू0 20.12.2024 समय 19.30 बजे घटना स्थल बहद ग्राम मेहियापार वफासला 06 कि0मी0 उत्तर बामुदैय्यत वादिनी मुकदमा सोनी पत्नी इसराइल शेख ग्राम मेहियापार थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ बनाम 1. अज्ञात चोर के पंजीकृत होकर हुआ जिसकी विवेचना उ0नि0 निशिकान्त द्वारा सम्पादित की जा रही है ।
(B)…. दिनांक 27.01.2025 को आवेदिका अर्पणा सिंह पत्नी सोनू सिंह ग्राम कोठरा (डाही) थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ ने उपस्थित थाना हाजा आकर एक किता लिखित तहरीर दिया कि दिनांक 24.1.2025 को रात्रि के समय तकिया के नीचे चाभी रखी थी चाभी लेकर अज्ञात व्यक्ति ताला खोल करके घर के अन्दर घुस गया आलमारी में रखा गहना , सोने की झाली बड़ा वाला, सोने का कुन्डल एक जोड़ी सोने का मंगलसूत्र दो, चांदी का पावजेब एक जोड़ा चांदी का मीना दो जोड़ी सोने की अंगुठी दो सोने का माला एक चांदी का पायल एक जोड़ी चन्द्रमा लाकेट सोने का एक हजार रुपया कैश ये सब सामान अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गये जब प्रार्थिनी सुबह उठी तो देखी कि सारा सामान आलमारी मे से गायब था डायल 112 नं0 पर फोन किया तो 112 नं0 की पुलिस मौके पर गयी थी प्रार्थिनी के साथ तिसरी घटना है । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 034/2025 धारा 305(ए) बीएनएस दिनाँक घटना 24.01.2025 समय करीब अ0त0 बजे रात में दिनांक सूचना 27.01.2025 व समय 18.32 बजे घटना स्थल बहद ग्राम कोठरा (डाही) बफासला करीब 08 किमी पूर्व बामुदैय्यत वादिनी श्रीमती अर्पणा सिंह पत्नी सोनू सिंह निवासी ग्राम कोठरा (डाही) थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ मो0नं0 6387789780 बनाम 1. अज्ञात चोर के पंजीकृत होकर हुआ जिसकी विवेचना उ0नि0 लालबचन राय द्वारा सम्पादित की जा रही है ।
(C)…. दिनांक 01.05.2025 को आवेदक राममिलन पुत्र भवरनाथ ग्राम बनकट थाना अहरौला जनपद आजमगढ ने उपस्थित थाना हाजा आकर एक किता लिखित तहरीर दिया कि दिनांक 15.4.2025 टिल्लू पम्प रात्रि के समय खोल कर उठा ले गया है गाँव के ही विक्की व शनि पुत्रगण राजेन्द्र । जब प्रार्थी टिल्लू पम्प मांगने गया तो विपक्षीगण गाली गलौज देते हुए आमादा फौजदारी करने को आमादा है। और विक्की व शानि बोले कि थाने पर अगर प्रार्थना पत्र दोगे तो तुम्हे जान से मार देगे । डर वश आज दिनांक 1.5.2025 को थाने पर प्रार्थना पत्र दे रहा हूं। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 175/25 धारा 303(2),352,351(3)/317(2) बीएनएस दिनाँक घटना 15.4.25 समय अ0त0 बजे रात में दिनांक सूचना 1.5.2025 व समय 20.54 बजे घटना स्थल बहद ग्राम बनकट ब फासला करीब 08 किमी पूर्व बामुदैय्यत वादी श्री राममिलन पुत्र भवरनाथ ग्राम बनकट थाना अहरौला जनपद आजमगढ बनाम 1.विक्की 2.शनि पुत्रगण राजेन्द्र राम निवासी बनकट थाना अहरौला जनपद आजमगढ के पंजीकृत होकर हुआ जिसकी विवेचना उ0नि0 लालबचन राय द्वारा सम्पादित की जा रही है ।
गिरफ्तारी का विवरण……..
आज दिनांक 02.05.2025 को उ0नि0 निशिकान्त, मय उ0नि0 लालबचन राय मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में विवेचना से प्रकाश में आये अभियुक्त विक्की पुत्र राजेन्द्र राम निवासी बनकट थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 22 वर्ष, 2. सन्नी उर्फ शनी पुत्र राजेन्द्र राम निवासी बनकट थाना अहरौला, जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 19 वर्ष को चोरी गये आभूषण 1 अदद अंगूठी पीली धातु , 1 जोडी (2 अदद) पायल सफेद धातु , 1 अदद मांग टीका पीली धातु एक अदद चैन पीली धातु , एक अदद लाकेट पीली धातु , एक अदद अंगूठी पीली धातु , चार अदद बिछिया सफेद धातु , एक जोडी पायल सफेद धातु व एक अदद टुल्लू पम्प के साथ समय 02.40 बजे रात्रि में हिरासत पुलिस मे लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय किया गया।
पंजीकृत अभियोग का विवरण………
1-मु0अ0स0 526/24 धारा 305(a)/331(4)/317(2) बीएनएस,
2-मु0अ0सं0 034/2025 धारा 305(ए)/317(2) बीएनएस,
3-मु0अ0स0 175/25 धारा 303(2)/352/351(3)/317(2) बीएनएस थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता………….
1. विक्की पुत्र राजेन्द्र राम निवासी बनकट थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 22 वर्ष ।
2. सन्नी उर्फ शनी पुत्र राजेन्द्र राम निवासी बनकट थाना अहरौला, जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 19 वर्ष ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण……….
1-उ0नि0 निशिकान्त, मय उ0नि0 लालबचन राय मय हमराह हे0का0 हरिश्चन्द भाष्कर, हे0का0 अजय कुमार पाण्डेय थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ ।