*TV20 NEWS || AZAMGHARH : आजमगढ़ में दोना-पत्तल मेकिंग मशीन के लिए आवेदन शुरू, 15 मई तक मौका*

प्रेस नोट
आजमगढ़ 02 मई– जिला ग्रामोद्योग अधिकारी श्री पवन श्रीवास्तव ने बताया है कि उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के टूल-किट्स वितरण योजनान्तर्गत दोना पत्तल मेकिंग मशीन के निःशुल्क वितरण हेतु वित्तीय वर्ष 2025-26 में जनपद के लिये 10 लाभार्थियों के चयन का लक्ष्य आवंटित किया गया है, दोना पत्तल बनाने वाले परम्परागत कारीगरों एवं इस उद्योग में रूचि रखने वाले अन्य लाभार्थियों से दिनांक 15 मई 2025 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है। लाभार्थियों के आनलाइन पंजीकरण हेतु बोर्ड की वेबसाइट upkvib.gov.in की आनलाईन सेवाओं के अन्तर्गत टूल किट्स पंजीकरण पर जाकर पंजीकरण किया जा सकता है। आफलाइन आवेदन के लिए जिला ग्रामोद्योग कार्यालय सिधारी आजंमगढ़ में आवश्यक अभिलेखों निवास, जाति, आय, शैक्षिक योग्यता कम से कम कक्षा 08वीं पास, आधार कार्ड, पासपोर्ट साईज फोटो एवं जिनकी आयु 18 से 50 वर्ष के मध्य हों, वे लाभार्थी समस्त कागजात सहित अपना आवेदन पत्र जमा कर सकते है। जिनका चयन बोर्ड द्वारा गठित कमेटी के द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा। कमेटी द्वारा चयनित लाभार्थियों को दोना पत्तल मेकिंग मशीन मुख्यालय खादी बोर्ड लखनऊ से प्राप्त होने पर निःशुल्क वितरित की जायेगी। अधिक जानकारी हेतु जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, कमिश्नरी रोड सिधारी, आजमगढ़ और मोबाईल नम्बर 7408410762 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

——-जि0सू0का0 आजमगढ़-01.05.2025——–