*TV20 NEWS || AZAMGHARH : आजमगढ़: ग्राम प्रधानों की शिकायतों पर 40 से अधिक अफसर जांच के लिए नियुक्त*
प्रेस नोट
आजमगढ़ 02 मई– जिला मजिस्ट्रेट श्री रविन्द्र कुमार-।। ने बताया है कि ग्राम प्रधानों के विरूद्ध शिकायतों की त्वरित जॉच कराकर उनका निस्तारण कराये जाने हेतु शासन स्तर से उ०प्र० पचायत राज अधिनियम 1947 (यथासंशोधित), उ०प्र० सरकार पंचायती राज अनुभाग-1 की अधिसूचना, प्रधानों की जाँच के सम्बन्ध में निर्गत जॉच नियमावली 1997 एवं तत्क्रम मे मा0 उच्च न्यायालय, लखनऊ बेंच लखनऊ द्वारा पारित आदेश में निहित निर्देशों के क्रम में प्राप्त शिकायतों की जॉच हेतु अधिकारियों को ग्राम पंचायतो का जॉच किया जाना है।
जिला मजिस्ट्रेट ने बताया है कि ग्राम पंचायतों की जांच हेतु विकास खण्ड अजमतगढ़ के ग्राम पंचायत महुला, रसूलपुर, कठैचा, महावतगढ़, भुवना बुजुर्ग, दाउदपुर, सिकरौरा, भरौली, इमलीपुर, महुलिया एवं देवपार के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी 8574218504 एवं अधिशासी अभियन्ता उ0प्र0 राज्य निर्माण एवं श्रम विभाग 9451867501, 7081004909, विकास खण्ड जहानागंज के ग्राम पंचायत कुन्जी, धनराबांध, हथौटा, टण्डवा, लपसीपुर, नेतपुर, बड़ौराखुर्द, काजीपुर के लिए अधिशासी अभियन्ता जल निगम (ग्रामीण) एवं अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लो0नि0वि0 आजमगढ़ 9412317858, 8318160473, विकास खण्ड मिर्जापुर के ग्राम पंचायत कटघर लालगंज, टुण्डवल, दमदियावन, बड़हरिया के लिए जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं अधिशासी अभियन्ता जल निगम (ग्रामीण), विकास खण्ड लालगंज के ग्राम पंचायत मईखरगपुर, उबारपुर लखमीपुर, कलीचाबाद, बरसेरवा, मिर्जाआदमपुर, नथमलपुर उर्फ विसम्भरपुर, मकबूलपुर उर्फ रामनगर, कोटा बुजुर्ग, सिधौना के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) 9399386014 एवं अधिशासी अभियन्ता बाढ़ खण्ड 7985077985, विकास खण्ड मार्टीनगंज के ग्राम पंचायत लिलाई, पिछौरा, भादों, फुलेश के लिए अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत आजमगढ़ 7607876109 एवं अधिशासी अभियन्ता जिला पंचायत आजमगढ़ 9415710489, विकास खण्ड पवई के ग्राम पंचायत जल्दीपुर, राजापुर माफी, मुतकल्लीपुर, करौंजा, अण्डिका, भिटौरा के लिए जिला उद्यान अधिकारी 7394075053 एवं अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लोनिवि आजमगढ़ 9412317858, 8318160473, विकास खण्ड ठेकमा के ग्राम पंचायत हरिश्चन्द्रपुर, हदिसा दयालपुर, गड़हा, मुड़हर, सहनूडिह, भैंसकुर, शंकरपुर कनौना के लिए कृषि उप निदेशक (शोध) 9336680035 एवं अधिशासी अभियन्ता बाढ़ खण्ड 7985077985, विकास खण्ड मुहम्मदपुर के ग्राम पंचायत मुहम्मदपुर, अषाढ़ा के लिए डीसी मनरेगा 9936572818 एवं अधिशासी अभियन्ता लोनि खण्ड-5 9457620778, विकास खण्ड अहिरौला के ग्राम पंचायत लेदौरा, उदैना के लिए जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी 7380474660 एवं अधिशासी अभियन्ता लोनि खण्ड-3 9410819013, विकास खण्ड तहबरपुर के ग्राम पंचायत त्रिमुहानी प्यारेपुर, मेढ़ी, भिलौली खालसा, लखनूपुर, बड़सरा आयमा के लिए डीसी एनआरएलएम 8707087072 एवं अधिशासी अभियन्ता लो0नि0 खण्ड-2 8004219937, 6394271110, विकास खण्ड पल्हना के ग्राम पंचायत रायपुर साल्वाहन, भोजपुर, इस्माईलपुर भरथीपुर, पकड़ीकला, खुरसूखास, बेनूपुर, महुवारी, अवनी के लिए जिला कृषि रक्षा अधिकारी 9415678625 एवं अधिशासी अभियन्ता लोनिवि0 यांत्रिक खण्ड 7651959723, विकास खण्ड हरैया के ग्राम पंचायत शनिचरा दान ताड़ी, हाजीपुर, सहबदिया, खेतापुर, पोखरा, जोकहरा, गड़ौरा मझौरा, सिरही के लिए जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी 7905187529 एवं अधिशासी अभियन्ता यूपीपीसीएल 8188084621, विकास खण्ड सठियांव के लिए देवकली तारन, पाही जमीन पाही, शाहगढ़, चकतगे, देवकली खालसा, अवांव के लिए जिला क्रीड़ा अधिकारी 9935197197 एवं अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग 9415689228, 8090482152, विकास खण्ड तरवां के ग्राम पंचातय भीटी, सरायवृंदावन, जमीन सकत, महुवापार, बरवॉ, बहलोलपुर, सकिया बकिया, रामपुर जमीन पाल्हन, तियरा, पाण्डेय अतरकूशा, भगवानपुर के लिए जिला कृषि अधिकारी 9415678625 एवं अधिशासी अभियन्ता लोनिवि0 खण्ड-2, विकास खण्ड बिलरियागंज के ग्राम पंचायत अशरफपुर, विन्दवल के लिए परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण 9454464585, 7905155199 एवं अधिशासी अभियन्ता उ0प्र0 राज्य निर्माण एवं श्रम विभाग 9451867501, 7081004909, विकास खण्ड फूलपुर के ग्राम पंचायत महुवारा खूर्द, इजदीपुर, खैरूद्दीनपुर, हड़वा, झकहॉ दशमड़ा, भोरमऊ के लिए उपायुक्त उद्योग एवं उद्योग प्रोत्साहन 9140225380 एवं अधिशासी अभियन्ता जिला पंचायत आजमगढ़ 9415710489, विकास खण्ड पल्हनी के ग्राम पंचायत कोठरा जीयनपुर, सहबाजपुर, हैदराबाद उफ छतवारा, सलारपुर, हलुआडीह, कोडर अजमतपुर, जाफरपुर के लिए जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी एवं अधिशासी अभियन्ता शारदा सहायक खण्ड-32 8528068373, विकास खण्ड रानी की सराय के ग्राम पंचायत खाझेपुर, गम्भीरपुर, कोटिला, सेमरहा, चकलालधर, फत्तनपुर (सैदुल्लाहपुर) के लिए जिला सहायक निबन्धक (सहकारिता समितियॉ) एवं अधिशासी अभियन्ता नलकूप खण्ड 9451753797, 9454415290, विकास खण्ड मेंहनगर के ग्राम पंचायत भोरमपुर अहियाई, भोरमपुर, गौरा के लिए जिला विकास अधिकारी 9454464586 एवं अधिशासी अभियन्ता नलकूप खण्ड 9451753797, 9454415290, विकास खण्ड कोयलसा के ग्राम पंचायत धनेज पाण्डेय के लिए जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी एवं अधिशासी अभियन्ता लोनि0 खण्ड-3 9410819013, विकास खण्ड अतरौलिया के ग्राम पंचायत भदेवां मझौली एवं लोहरा के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी 8765177201 एवं अधिशासी अभियन्ता लो0नि0 खण्ड-5 9457620778 को जांच अधिकारी नामित किया गया है।
जिला मजिस्ट्रेट ने उपरोक्त अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जांच हेतु मौके पर जाने के कम से कम 72 घंटे पहले आरोपी व्यक्तियों को लिखित में यह बताते हुए नोटिस जारी करेंगे कि वह तय दिनांक, समय व स्थान पर समस्त अभिलेखों सहित स्वयं उपस्थित रहेंगे, अन्यथा की स्थिति में यह माना जायेगा कि उन्हें कुछ नहीं कहना है, और वे जॉच में सहयोग नही कर रहे हैं, और मौके पर उपलब्ध तथ्यों/साक्ष्यों के आधार पर जॉच आख्या प्रस्तुत कर दी जायेगी। नोटिस की प्रति सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी/सहायक विकास अधिकारी (पं०) के माध्यम से सम्बन्धित आरोपी को कम से कम 48 घंटे पहले तामील करायेंगे।
उन्होने नामित अधिकारियों को आदेशित किया है कि प्रधानों के विरूद्ध लम्बित शिकायतों की जॉच शिकायती पत्रों में उल्लिखित बिन्दुओं पर अभिलेखीय/स्थलीय जॉच कर स्पष्ट जॉच आख्या एक सप्ताह के अन्दर अनिवार्य रूप से जिला पंचायत राज अधिकारी आजमगढ़ के कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
——-जि0सू0का0 आजमगढ़-01.05.2025——–