*TV20 NEWS || AZAMGHARH : लड़की के ऊपर तेजाब फेंक कर घायल करने के मामले में 03 अभियुक्त गिरफ्तार*

लड़की के ऊपर तेजाब फेंक कर घायल करने के मामले में 03 अभियुक्त गिरफ्तार-
पुलिस अधीक्षक मऊ श्री इलामारन जी के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक श्री महेश सिंह अत्रि के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी घोसी श्री दिनेश दत्त मिश्रा के कुशल नेतृत्व में अपराध/ अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 03.05.2025 को थाना घोसी पुलिस व एसओजी/ स्वाट/ सर्विलांस टीम द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिए मुखबिर की सूचना पर असना नहर के पास से मु0अ0सं0 208/ 2025 धारा 124(1),61(2),351(2), 352 बीएनएस में प्रकाश में आये वांछित अभियुक्त राम जनम सिंह पटेल पुत्र स्व0 सदाफल पटेल निवासी कनकूडीह थाना घोसी जनपद मऊ को गिरफ्तार किया गया तथा नदवासराय अन्डरब्रिज के पास से अभियुक्तगण मनोज यादव पुत्र चन्द्रमा यादव निवासी लैरो दुनवार थाना कोपागंज जनपद मऊ व प्रदीप यादव पुत्र सुरेन्द्र यादव निवासी चिरइया थाना कोपागंज जनपद मऊ को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त राम जनम से कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि मेरा सीमा मौर्या पुत्री स्व0 अभिमन्यु मौर्या निवासी कटिहारी बुजुर्ग थाना घोसी से लगभग 05 वर्षो से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसकी शादी लगभग 01 माह बाद ग्राम भटमीला निवासी शेखर मौर्या के साथ 27.05.2025 को शादी होना था और राम जनम द्वारा वहाँ शादी करने से रोका जा रहा था , न मानने पर राम जनम अपने उपरोक्त साथियों के साथ मिलकर सीमा के ऊपर तेजाब डलवा दिया । जिसके संबंध में उपरोक्त को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1. राम जनम सिंह पटेल पुत्र स्व0 सदाफल पटेल निवासी कनकूडीह थाना घोसी जनपद मऊ
2. मनोज यादव पुत्र चन्द्रमा यादव निवासी लैरो दुनवार थाना कोपागंज जनपद मऊ
3. प्रदीप यादव पुत्र सुरेन्द्र यादव निवासी चिरइया थाना कोपागंज जनपद मऊ

बरामदगी-
1. घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल नं0 यूपी 54 यू 0109

गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम–
थाना टीम– थानाध्यक्ष श्री मनोज कुमार सिंह ,निरीक्षक अपराध – श्री मोतीलाल पटेल, उ0नि0 श्री प्रकाश सिंह, उ0नि0 श्री अशोक कुमार सिंह, हे0का0 मनोज कुमार यादव, का0 प्रदीप कुमार, का0 धर्मेन्द्र कुमार, का0 विकास कुमार वर्मा ।
स्वाट/एसओजी/सर्विलांस टीम– उ0नि0 श्री प्रमोद कुमार सिंह प्रभारी ,हेoकाo नीरज शर्मा, काo कमलेश कुमार ठाकुर ,काo ज्ञानेंद्र पाण्डेय, हेoकाo लायक हुसैन ,काo अविनाश धर दूबे, अनिरूद्ध सिंह, काoअनुदेश दत्त बनौधा ,काo ऋषभ द्विवेदी ,का0 विराट पटेल, हेoकाo राकेश यादव , काo बृजेश मौर्य,काo अश्वनी कुमार गौड़, हे0का0 चालक बब्बन सिंह चौहान ।