*TV20 NEWS || AZAMGHARH : थाना पवईः साइबर फ्राड का 38000 रूपया वापस कराया गया*

थाना पवईः साइबर फ्राड का 38000 रूपया वापस कराया गया

अवगत कराना है कि दिनांक 09.10.2024 को आवेदक विनोद कुमार गुप्ता पुत्र छोटेलाल निवासी लखमापुर थाना पवई जनपद आजमगढ़ के पास अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन करके 38000/- रूपये का साइबर फ्राड कर दिया गया जिसके सम्बन्ध में साइबर हेल्पलाइन नं0 1930/https://cybercrime.gov.in/ पर शिकायत पंजीकृत करायी गयी जिसका Ack No. 33102250XXXX है । उपरोक्त 38000 रू0 साइबर पुलिस टीम पवई द्वारा धोखाधड़ी करने वाले के खाते में रूपया फ्रीज करा दिया गया । विधिक कार्यवाही करते हुए आवेदक का फ्राड हुआ 38000 रूपये वापस करा दिया गया है ।
रूपया वापसी का विवरणः-
आवेदक विनोद कुमार गुप्ता पुत्र छोटेलाल निवासी लखमापुर थाना पवई जनपद आजमगढ़ के फ्राड हुए रूपये कुल 38000 रू0 के सम्बन्ध मे द्वारा सम्बन्धित बैंक के शाखा प्रबन्धक से सम्पर्क करने के उपरान्त मा0 न्यायालय से रूपया रिलीज हेतु कोर्ट आर्डर बनवाया गया एवं रूपया रिलीज करने हेतु कोर्ट ऑर्डर को सम्बन्धित बैंक के नोडल अधिकारी/शाखा को जरिये इमेल सम्पर्क कर आदेश की प्रति भेजा गया । व आवेदक विनोद कुमार गुप्ता पुत्र छोटेलाल निवासी लखमापुर थाना पवई जनपद आजमगढ़ के एकाउण्ट नंबर 2795000100XXXXX पंजाब नेशनल बैंक मे कुल 38000 रूपया (REFUND) अवमुक्त किया कराया गया । आवेदक अपना फ्रॉड हुआ रूपया पाकर अत्यन्त प्रसन्न है और पुलिस का आभार प्रकट कर रहा है ।
बरामदगी करने वाली साइबर टीम का विवरणः-
1. क0आ0 आदेश कुमार थाना पवई जनपद आजमगढ ।
2. म0का0 अंशिका यादव थाना पवई जनपद आजमगढ़ ।