*TV 20 NEWS || AZAMGHARH : सिंचाई विभाग के बंधे के दोनों तरफ स्वतः हटा लें कब्जा…वरना एक सप्ताह पश्चात जिला प्रशासन FIR करवाने के साथ हटवा देगा कब्जा-SDM*

आजमगढ़। शनिवार को सदर तहसील परिसर में तहसील दिवस में उपजिलाधिकारी सुनील धनवंता, सीओ सिटी सुश्री आस्था जायसवाल एवं तहसीलदार शैलेश कुमार ने लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका यथोचित निस्तारण करवाया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। तहसील दिवस के दौरान उपजिलाधिकारी सुनील धनवंता ने कहाकि शहर से लगायत गांवों तक में जो लोग सरकारी जमीन या नाला, नालियों पर अवैध रूप से कब्जा कर लिए हैं वह लोग एक सप्ताह में स्वतरू अपना कब्जा हटा लें। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहाकि अगर एक सप्ताह में ऐसे लोग अपना कब्जा स्वयं नहीं हटते हैं तो फिर प्रशासन उनका कब्जा हटवायेगा और फिर उनके खिलाफ एफआईआर, जुर्माना सहित अन्य विधिक कार्यवाही की जाएगी। जिसके लिए ऐसे लोग स्वयं जिम्मेदार होंगे। उन्होंने कहाकि तहसील परिसर में कब्जा किए हुए लोगों की सूची चस्पा की गई है वह लोग उसे देख लें और अगर किसी को इस संबंध में अपना पक्ष या मा. न्यायालय आदि का कोई आदेश रखना तो उसे प्रस्तुत कर अपनी बात रख सकते हैं अन्यथा एक सप्ताह बाद कार्यवाही के लिए तैयार रहें। उपजिलाधिकारी ने जोर देते हुए कहाकि आजमगढ़ शहर में सिंचाई विभाग के बंधे के दोनों तरफ जो जमीन सिंचाई विभाग की हैं उसे भी खाली कर दें और अगर कोई निर्माण किए हैं तो उसे भी हटा लें अन्यथा एक सप्ताह में उन्हें हटवाने के साथ विधिक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहाकि अगर कोई व्यक्ति अपना नाम उजागर किए बिना कोई शिकायत करना चाहता है तो उसके लिए तहसील परिसर में कमरा नंबर 4 में एक बॉक्स लगवाया गया है वहां वह व्यक्ति साक्ष्य सहित शिकायत कर सकता है उसकी पहचान गोपनीय रखने के साथ ही शिकायत का परीक्षण कराया जाएगा और सही पाए जाने पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। उपजिलाधिकारी ने कहाकि अगर कोई व्यक्ति भूमिहीन है और उसका कोई कब्जा है तो उसे शासन की मंशा के अनुरूप जमीन का आवंटन किया जाएगा और ऐसे व्यक्ति को कत्तई परेशान होने की जरूरत नहीं है।