*TV20 NEWS || AZAMGHARH : थाना- कोतवालीः पुलिस ने महिला का खोया हुआ पर्स (01 लाख रूपयें व आभूषण) किया बरामद।

दिनांक 03.05.25 को आवेदिका पूजा सिंह पुत्री शिवानन्द सिंह नि0 लक्षिरामपुर थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ ने समय करीब 12.00 बजे थाना स्थानीय पर आकर सूचना दिया था कि मैं पहाड़पुर मार्केट करने आयी थी । तकिया की ओर जा रही थी । तब मेरा पर्स जिसमें 01 लाख रूपया नगद मंगलसूत्र और मोबाइल फोन , पायल आदि था रास्ते में कहीं खो गया है । उक्त खोए हुए पर्स व सामान की बरामदगी हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली आजमगढ़ श्री शशि मौलि पाण्डेय द्वारा उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद पटेल, हे0का0 हरेन्द्र यादव, का0 अखिलेश गौतम थाना कोतवाली आजमगढ़ को उचित दिशा निर्देश देकर टीम गठित किया गया ।
गिरफ्तारी का विवरण/घटना का अनावरण–
दिनांक- 03.05.2025 को प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली आजमगढ़ शशि मौलि पाण्डेय द्वारा उक्त खोए हुए पर्स की बरामदगी हेतु ,उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद पटेल, हे0का0 हरेन्द्र यादव, का0 अखिलेश गौतम थाना कोतवाली आजमगढ़ द्वारा मुहल्ला पहाड़पुर एवं तकिया में घूम फिर कर अथक प्रयास कर उक्त खोए हुए पर्स को मुहल्ला तकिया से सड़क के किनारे नाली के पास से बरामद किया किया गया । पर्स में 01 लाख रूपया नगद , एक सोने का मंगलसूज्ञ, एक अदद मोबाइल फोन, एक जोड़ी चांदी की पायल था । आवेदिका पूजा सिंह को बुलाकर बरामदशुदा पर्स मय उपरोक्त सामान के सुपुर्दगी में दिया गया । आवेदिका पूजा सिंह द्वारा पुलिस विभाग की प्रशंसा की गयी ।