आजमगढ़ 28 सितम्बर– महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत बालिकाओं के बेहतर कल तथा उनको सशक्त बनाने के लिए जागरूकता अभियान में ब्लाक स्तरीय टास्क फोर्स के साथ विभिन्न स्टेकहोल्डर्स, सरकारी, गैर सरकारी संस्थाओं के साथ कन्वर्जेन्स बैठक का आयोजन विकास खण्ड स्तर पर तिथिवार किया जा रहा है।
पलहना विकास खंड मे महिला कल्याण अधिकारी प्रीति उपाध्याय की उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आंगनवाडी कार्यकत्रियों को महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा स्वास्थ्य व स्वक्षता तथा बाल विवाह रोकथाम ग्राम समिति की बैठक मे बॉल श्रम एवं सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं से जुडने के लिए प्रेरित किया गया तथा उसके क्रियान्वयन के लिए रणनीति पर विचार किया गया वहां उपस्थित समस्त सदस्यों ने विद्धवा पेशन महिलाओं तथा बालिकाओं के समग्र विकास को दृष्टिगत रखते हुए शासकीय समस्त योजनाओं को मूर्त रूप देने के लिए चर्चा किया बैठक मे आँगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रही, जिन्होंने महिला परक योजनाओं की समीक्षा कर इस पर विचार किया गया। कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए समस्त सावधानियां बरतते हुए बालिकाओं के सर्वांगीण विकास पर चर्चा की गई।
पवई ब्लॉक में जिला समन्वयक गीता पटेल द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सुपरवाइजर के साथ बैठक कराई गई। जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत कन्या सुमंगला स्पॉन्सरशिप योजना के अंतर्गत विधवा पेंशन वृद्धा पेंशन विकलांग पेंशन वन स्टॉप सेंटर और कोविड-19 भ्रूण हत्या से संबंधित धारा 312 से 318 तक की चर्चा की गई।
इसी के साथ ही पल्हनी ब्लॉक में जिला समन्वयक अनु सिंह के द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की बैठक कराई गई। जिसमें कन्या सुमंगला योजना, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन योजना, रानी लक्ष्मीबाई महिला सम्मान कोष, वन स्टाप सेन्टर, स्पॉन्सरशिप की योजना एवं सभी सभी हेल्पलाइन नंबरों के बारे मे विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।