*TV20 NEWS || AZAMGHARH : मकान पर कब्जे की नीयत से मारपीट, पीड़ित ने न्याय की लगाई गुहार*

सेवा में

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

जनपद-आजमगढ

महोदय,

निवेदन है कि प्रार्थी हरिप्रसाद पुत्र स्व० मुन्नी लाल साकिन मड्या जयराम, थाना कोतवाली, जिला आजमगढ़ का निवासी है। प्रार्थी का पुत्र सुधीर, व उसकी पत्नी सरिता गुप्ता सर्कस, सीनाजोर, गोलबंद व मुकदमेबाज किस्म के व्यक्ति है आए दिन जो चाहते हैं कर गुजरते हैं। प्रार्थी अपने पुत्र सुधीर उपरोक्त को मकान के मोआवजे की शक्ल में एक मुस्त धनराशि देकर बतौर सुलह, अपने अन्य पुत्रों से अलग कर दिया था बादहू सुलह सुधीर एक मुक्त रकम लेकर अलग हो गया, परन्तु चन्द लोगों के बहकावे में आकर वह हम प्रार्थी का मकान पुनः कब्जा करने की नीयत से न्यायलय श्रीमान मुन्सिफ शहर के समक्ष मुकदमा नंबर 1303/2023 सुधीर बनाम हरिप्रसाद, मुकदमा नंबर 240/2024 सुधीर बनाम रविन्द्र, व मुकदमा नंबर 302/2024 सुधीर बनाम सुशील आदि, वाद दाखिल कर दिया है तथा घर पर अवैध कब्जा करने की नीयत से बार-बार हम प्रार्थी व प्रार्थी के अन्य पुत्रों व पत्नी पर जानलेवा हमला, मारपीट, झगड़ा झंझट करता रहता है। प्रार्थी के मकान को कब्जा करने की नीयत से दिनांक 03/01/2024 को समय करीब सुबह 7:00 बजे सुधीर गुप्ता व उसकी पत्नी सरिता गुप्ता मुझे मारने पीटने लगे, यह देखकर मेरी पुत्रवधू सोनल गुप्ता पत्नी सुशील गुप्ता बीच बचाव करने लगी, तो उसे भी बाल पड़कर जमीन पर पटक दिए, तथा लात घुसा लाठी डंडे से मारने पीटने लगे इसके बाबत प्रार्थी की पुत्र वधू सोनल ने न्यायालय श्रीमान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष सोनल गुप्ता बनाम सुधीर आदि मुकदमा नम्बर 190/2024 परिवाद दाखिल किया। बादहू बयानात वादी व अन्य गवाहन, सक्षम न्यायालय ने उपरोक्त अभियुक्तगण के विरुद्ध दिनांक 04/01/2025 को सम्मन जारी किया है इसी मुकदमे को खत्म करने तथा प्रार्थी का घर कब्जा करने के लिए सुधीर अपनी पत्नी सरिता को आगे