लखनऊ। ब्याज की रकम के बदले महिला को गिरवी रखने की बात पर पति ने बुजुर्ग ई-रिक्शा चालक हनीफ उर्फ इलायची की हत्या की थी। हत्या के आरोप में दंपती को गिरफ्तार किया गया है। 25 हजार रुपये के बदले बुजुर्ग महिला को गिरवी रखना चाहता था। जिस पर गुस्साए पति ने उसकी गला दबाकर उसकी हत्या कर दी ओर शव को बैड में छिपा दिया। खुलाने के बाद पुलिस ने दंपति को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। नगर के मोहल्ला हिरवाला होलीवाला निवासी हनीफ उर्फ इलायची (70) परिवार से अलग रहता था। उसने पत्नी और बच्चों को मारपीट कर घर से निकाल दिया था। वह ई-रिक्शा चलाकर जीवन-यापन करता था। इसके साथ ही वह लोगों को ब्याज पर रकम भी देता था। शुक्रवार की सुबह को हनीफ उर्फ इलायची का शव उसके ही कमरे से बैड से बरामद किया था। उसके हाथ पैर बंधे हुए थे।
मृतक के चचेरे भाई शकील अहमद की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। थाना पुलिस, एसओजी एवं सर्विलांस की टीम खुलासे में लगी थी। रविवार को एसपी अमित कुमार आनंद ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि बुजुर्ग की हत्या में ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज, सर्विलांस की मदद और मोबाइल सीडीआर के आधार पर शमशेर खां और उसकी पत्नी शाजमा निवासी कांशीराम कॉलोनी कस्बा व थाना हसनपुर को गिरफ्तार किया गया। शमशेर खां ने पुलिस को बताया कि करीब चार माह पहले हनीफ उर्फ इलायची से 20 हजार रुपये ब्याज पर लिए थे। जिसके बदले उसने अपनी बाइक गिरवी रखी थी। कुछ दिन बाद अपना पुराना बैट्रा गिरवी रखकर पांच हजार रुपये और भी ले लिए थे। शमशेर खां आर्थिक तंगी में था। जबकि ब्याज पर ली गई रकम का ब्याज बढ़ता जा रहा था। कर्जा माफ करने व बाइक और बैट्रा वापिस करने के लिए शमशेर खां व उसकी पत्नी 27 अप्रैल की रात मृतक हनीफ उर्फ इलायची के घर पर गए थे।
जहां शमशेर ने पत्नी शाजमा को हनीफ उर्फ इलायची के मकान की बैठक में बैठा दिया था। जबकि शमसेर खुद हनीफ उर्फ इलायची से बात करने उसके कमरे में चला गया। पुलिस के मुताबिक शमशेर खां ने अपनी बाइक, बैट्रा वापस देने व ब्याज के पैसे माफ करने के लिए हनीफ उर्फ इलायची से मन्नतें करने लगा। इस दौरान हनीफ उर्फ इलायची ने शमसेर से एक माह के लिए पत्नी को गिरवी रखने का प्रस्ताव रखा। कहा कि ऐसा होने पर कर्ज माफ कर दूंगा। इससे गुस्साए शमशेर खां ने गला दबाकर हनीफ उर्फ इलायची की हत्या कर दी। इसके बाद बैठक में जाकर अपनी पत्नी को पूरी बात बताई। इसके बाद शमशेर खां व उसकी पत्नी शाजमा ने शव के हाथ पैर कपड़े से बांध कर शव को बैड में दफन कर दिया। वहां से बाइक व बैट्रा लेकर चले गए। अगले दिन बैट्रा को रहरा अड्डा के पास हबीब कबाड़ी को चार हजार रुपये मे बेच दिया। एसपी ने बताया कि आरोपी दंपती को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आंनद ने हनीफ उर्फ इलायची की हत्या का खुलासा दो दिन के भीतर करने वाली टीम की पीठ थप-थपाई और टीम को 25 हजार का नकद इनाम दिया। प्रभारी निरीक्षक हसनपुर वरुण कुमार, एसआई अनुज कुमार, एसआई प्रविन्द्र कुमार, सिपाही आरिफ, सिपाही निशांत कुमार, सिपाही यासीन, रजनीश कुमार, सचिन कुमार, गौरव कुमार, एआई बिजेन्द्र मलिक प्रभारी सर्विलांस सेल, एसआई विकास सहरावत प्रभारी एसओजी व उनकी टीम शामिल रहे।