लखनऊ। प्रदेश के बांदा में किशोरी ने अपने प्रेमी संग भागने के लिए फिल्मी स्टाइल अपनाया। उसने घर की छत से छलांग लगाई और घायल होने के बावजूद प्रेमी के साथ फरार हो गई। हैरानी की बात ये रही कि परिजनों को इस घटना की भनक तक नहीं लगी। जब सुबह मां ने बेटी को कमरे में नहीं पाया, तो सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। उसमें पूरी घटना कैमरे में कैद मिली। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक पर केस दर्ज कर लिया है और किशोरी की तलाश शुरू कर दी है। घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की है। पीड़िता के पिता ने बताया कि वह घर में ही एक छोटी-सी किराने की दुकान चलाते हैं, जिसे उनकी पत्नी और बच्चे संभालते हैं। उनकी नाबालिग बेटी भी दुकान पर बैठती थी। मोहल्ले का ही रहने वाला युवक रुस्तम उर्फ गोलू अक्सर दुकान से सामान लेने आता था। इसी दौरान दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए।
पीड़िता पिता के अनुसार 3 मई की रात जब परिवार के सदस्य मकान के नीचे के हिस्से में सो रहे थे, तभी किशोरी ऊपर के कमरे से गायब हो गई। सुबह जब पत्नी बेटी को जगाने गई, तो वह कमरे में नहीं थी। पहले तो उन्होंने सोचा कि वह बाथरूम में होगी, लेकिन दोबारा तलाशने पर भी नहीं मिली। तब जाकर घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की गई। सीसीटीवी में रात करीब 12.13 बजे की घटना कैद हुई, जिसमें आरोपी अपने एक साथी के साथ आता दिख रहा है। किशोरी ने पहले ऊपर से अपना बैग नीचे फेंका, जिसे रुस्तम ने उठाकर अपने साथी को दे दिया। फिर किशोरी मकान की पहली मंजिल से कूद गई और गिरते ही उसके पैरों में चोट आ गई। इसके बावजूद रुस्तम उसे उठाकर मोटरसाइकिल से फरार हो गया। घटना के बाद परिजनों ने आरोपी के पिता को बुलाकर पूरी जानकारी दी। उन्होंने साफ कहा कि वे बेटे पर केस दर्ज करा सकते हैं। किशोरी के पिता ने आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दी है। कोतवाली प्रभारी विजय कुशवाहा ने बताया कि आरोपी पर केस दर्ज कर लिया गया है। नाबालिग की जांच की जा रही है।