हेमराज मीना, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़ के निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर अंकुश एवं प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने के क्रम में आज दिनांक- 05.05.2025 को आजमगढ़ पुलिस द्वारा निम्न कार्यवाही की गयी है।
01.थाना देवगावःदहेज हत्या में वांछित 02 अभियुक्त गिरफ्तार
पूर्व का विवरण –
अवगत कराना है कि वादी विपिन गौड पुत्र स्व0 रामसमुझ गौड नि0ग्राम निकासीपुर थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ के प्रार्थना पत्र पर दिनांक 04.05.2025 को ससुराली जन द्वारा दहेज की मांग से परेशान होकर वादी की लडकी नेहा उम्र करीब 26 वर्ष ससुराल मे पंखे से फन्दा लगाकर आत्म हत्या कर लेने जिससे उसकी मृत्यु हो जाने के संबंध मे मु0अ0सं0 149/2025 धारा 85/80(2) बीएनएस 3/4 डीपी एक्ट पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना क्षेत्राधिकारी भूपेष कुमार पाण्डेय द्वारा संपादित किया जा रहा है।
गिरफ्तारी का विवरण-
दिनांक 04.05.2025 को प्र0नि0 विमल प्रकाश राय मय हमराह द्वारा बहादुरपुर मोड़ ,गोसाईगंज के पास से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त 1.मिठाईलाल गौड़ पुत्र नकछेद गौड़ 2.चन्द्रकला पत्नी मिठाईलाल गौड़ निवासीगण बरसेरवा थाना देवगांव जनपद आजमगढ को समय करीब 22.35 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय किया गया ।
पंजीकृत अभियोग का विवरण-
मु0अ0सं0 149/25 धारा 85,80(2) बीएनएस व 3/4 डीपी एक्ट से संबंधित थाना देवगाव जनपद आजमगढ
गिरफ्तार अभियुक्त/अभियुक्ता-
1.मिठाईलाल गौड़ पुत्र नकछेद गौड़
2.चन्द्रकला पत्नी मिठाईलाल गौड़ निवासीगण बरसेरवा थाना देवगांव जनपद आजमगढ