*TV20 NEWS || AZAMGHARH : पहल्ग्राम हमले में शहीदों को श्रद्धांजलि, आतंकवाद के खिलाफ उत्तर प्रदेश सेनानी की कड़ी प्रतिक्रिया*

हम उत्तर प्रदेश के लोकतंत्र सेनानी और समाजिक सेनानी पहलग्राम टेरर अटैक की कड़ी निन्दा करते हैं. इसमें शहीद हुए सभी पर्यटकों और स्थानीय कार्मियों क़ो श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं.
हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वह शहीदों की आत्मा क़ो शान्ति और उनके परिजनों क़ो यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करे.
हम उत्तर प्रदेश के लोकतंत्र सेनानी और समाजिक सेनानी पहलग्राम टेरर अटैक में जख्मी पर्यटकों और स्थानीय कर्मियों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं. हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वह इन जख्मी पर्यटकों और स्थानीय कर्मियों क़ो शीघ्र स्वस्थ करे. वह इन्हें यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करे.
हम उत्तर प्रदेश के लोकतंत्र सेनानी और समाजिक सेनानी आंतक उन्मूलन के लिए गए भारत सरकार के सभी फैसलों का स्वागत करते हैं और इस श्रद्धांजलि और संकल्प सभा के माध्यम से यह घोषित करते हैं कि
आतंक उन्मूलन के इस महायुद्ध में हम लोग भारत सरकार की रणनीति के अनुसार किसी भी स्तर पर, किसी भी तरह की कुर्बानी देने क़ो तैयार हैं.
– यशवंत सिंह
– संरक्षक
लोकतंत्र सेनानी कल्याण समिति, उत्तर प्रदेश
-पूर्व मन्त्री, उत्तर प्रदेश सरकार.