*TV20 NEWS || AZAMGHARH : संघर्ष के 5 साल में सभी का विश्वास ही मेरी ताकत…कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में 9 मई को होगा कृतज्ञता समारोह!*
आजमगढ़। जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह द्वारा विगत पांच वर्षों के अपने कार्यकाल के दौरान मिले सहयोग और स्नेह के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए एक कृतज्ञता समारोह का आयोजन किया जा रहा है। यह समारोह 9 मई शुक्रवार को प्रातः 10 बजे हरिऔध कला केन्द्र में आयोजित होगा। प्रवीण कुमार सिंह ने कहा, “पिछले पांच वर्षों में कांग्रेस के सम्मानित कार्यकर्ताओं, पत्रकार बंधुओं और जिले के प्रबुद्धजनों के सहयोग और स्नेह ने मुझे आप सभी का ऋणी बना दिया। यह समारोह आपके सम्मान में आयोजित किया जा रहा है।” उन्होंने सभी से इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर अपनी शोभा बढ़ाने की अपील की है। आयोजक ने इसे संघर्ष के 5 साल की संज्ञा देते हुए सभी का विश्वास ही अपनी ताकत बताते हुए कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है।