*TV20 NEWS || AZAMGHARH : मासिक बैठक पार्टी कार्यालय पर जिला अध्यक्ष हवलदार यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई*
प्रकाशनार्थ,
जनपद-आजमगढ़ पर दिनांक-07मई 2025 को मासिक बैठक पार्टी कार्यालय पर जिला अध्यक्ष हवलदार यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
राष्ट्रीय अध्यक्ष मा.श्री अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार परिपत्र पढ़कर सुनाया गया। उस पर चर्चा के दौरान पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव विधायक ने कहा कि योगी सरकार में दमन, अत्याचार, भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई के कारण जनता कराह रही है।
लेकिन मोदी और योगी सरकार को चिंता नहीं है।
विधायक आलमबदी आजमी जी ने कहा कि जनपद में दलितों, पिछड़ों व मुसलमानों को फर्जी मुकदमों में फंसा कर जेल भेज रही है।जाति विशेष के लोग गरीबों पर जुल्म कर रहे हैं।
जिला अध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि भाजपा मतदाता सूची से सपा समर्थकों का नाम कटवाती है मतदाता सूची में प्रशासन के माध्यम से भाजपा बेईमानी करती है।
सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मतदाता सूची में पुनरीक्षण का कार्य युद्ध स्तर पर करें।
जिससे सन् 2027 में योगी सरकार को हटाकर सपा की सरकार बने।
पदाधिकारी, कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर पीडीए सामाजिक न्याय की अवधारणाओं को बताएं।
बैठक में सांसद दरोगा प्रसाद सरोज,पूर्व सांसद नंदकिशोर यादव, विधायक-अखिलेश यादव, डॉ संग्राम यादव, बेचई सरोज, जिला पंचायत अध्यक्ष- विजय यादव, पूर्व एमएलसी कमला प्रसाद यादव, राकेश कुमार यादव गुड्डू,पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह यादव, जयराम सिंह पटेल, रामप्यारे यादव, बालचंद कुशवाहा, अब्दुल्ला, अजीत कुमार राव, सुशील आनंद, मो. आरिफ खान,श्याम देव चौहान, विवेक सिंह,सरफराज आलम उर्फ मंसूर, दीपचंद विशारद,सोभनाथ यादव, राम आसरे चौहान, अशोक यादव भोला, राज नारायण यादव, जगदीश यादव, डॉ, धनराज यादव, लईक अहमद,सूरज राजभर, दुर्गेश यादव,संतोष कुमार गौतम, हंसराज यादव,जगदीश प्रसाद, गुलाब राजभर, बबीता चौहान, आशुतोष चौधरी,द्रोपदी पांडेय,सुषमा चौहान, किरन श्रीवास्तव,गुड्डी देवी, डॉ अनीता चौधरी, सिकंदर यादव,अशोक यादव,राजेश यादव गेलवारा, टिपलुर रहमान, इं.लालचंद यादव, कमलेश यादव गायक, संदीप रजत सेठ, विनोद यादव ठेकमा, हरिश्चंद्र यादव, हंसराज आदि लोग उपस्थित रहे।