*TV20 NEWS || AZAMGHARH : एसएसपी हेमराज मीना व प्रभारी डीएम परीक्षित खटाना ने दिए दिशानिर्देश*

प्रेस नोट

आजमगढ़ 07 मई– भारत सरकार द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री हेमराज मीना एवं प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी श्री परीक्षित खटाना की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में ब्लैक आउट के समय मॉकड्रील के सम्बन्ध में सभी विभागीय अधिकारियों, पुलिस विभाग, सिविल सोसाइटी, व्यापार संगठन के साथ बैठक की गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आज रात्रि 9.30 बजे से 09.45 बजे तक होने वाले मॉक ड्रिल के संबंध में सभी विभागीय अधिकारी अपने-अपने माध्यम से जनपद के शहरी/ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को ब्लाक आउट के मॉक ड्रिल के समय शासन जारी किए गए निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि लोगों को यह बताएं कि यह सिर्फ मॉकड्रिज है, इससे घबराए नहीं और न ही सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाले भ्रामक खबरों/अफवाहों पर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि जो खबर भारत सरकार/उत्तर प्रदेश सरकार, जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा दी जाए, उन्हीं खबरों पर विश्वास करें। उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिया कि अस्पतालों की इमरजेंसी सेवाएं चालू रखें तथा बाहर की लाइट बंद रखें। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं जिला पंचायत राज अधिकारी से कहा कि अपने-अपने संसाधनों से शहरी/ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को जागरूक करें कि ब्लैकआउट समय क्या करना है। उन्होंने पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दिया कि थानाध्यक्ष चौकी इंचार्ज, बीट सिपाही के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जाए। उन्होंने सिविल सोसाइटी, व्यापारी संगठनों से अनुरोध किया कि अपने संगठन के माध्यम से अन्य व्यापारियों एवं आम जनमानस को ब्लैक आउट के संबंध में दिए गए निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराएं।

प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी श्री परीक्षित खटाना ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिया कि पेट्रोल पंप, राशन की दुकानों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम को सक्रिय कराते हुए लोगों को जागरूक करें। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि जनपद के समस्त स्कूलों में बच्चों को प्रशिक्षित करायें, जिससे कि वे अपने परिवार एवं आसपास के लोगों को जागरुक कर सकें। उन्होंने कहा कि ब्लैक आउट के समय रात्रि में घर के बाहर की लाइट बंद रखें एवं बहुत ही आवश्यक होने पर घर की अंदर हल्की रोशनी की लाइट जलाएं तथा खिड़कियों एवं दरवाजों पर पर्दा अवश्य लगायें, जिससे कमरे की रोशनी बाहर न जाने पाए। उन्होने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि शासन द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में अपने-अपने विभागों के माध्यम से ब्लैकआउट के समय क्या करना है, कैसे प्रतिक्रिया अपनानी है, इसके बारे में लोगों को जागरूक करें।

इसके साथ ही अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री आजाद भगत सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री राहुल विश्वकर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री शैलेंद्र लाल, कर्नल द्वारा ब्लैक आउट के संबंध में आवश्यक जानकारी दी गयी।

बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री चिराग जैन, समस्त एसडीएम, सिविल सोसाइटी एवं व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधि सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

 

——-जि0सू0का0 आजमगढ़-07.05.2025——–