*TV20 NEWS || AZAMGHARH : हरिऔध कला केंद्र में IGRS प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न*

प्रेस नोट

आजमगढ़ 07 मई– जिलाधिकारी महोदय के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री आजाद भगत सिंह की अध्यक्षता में आज हरिऔध कला केंद्र आजमगढ़ में आईजीआरएस के संबंध में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जनपद के समस्त कार्यालयाध्यक्ष/समस्त नोडल अधिकारी आईजीआरएस, समस्त एल-1 अधिकारी आईजीआरएस के साथ समस्त आईजीआरएस पोर्टल देखने वाले अधिकारी/कर्मचारी/कंप्यूटर ऑपरेटर को जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त संदर्भों के निस्तारण एवं मासिक मूल्यांकन में सुधार लाने हेतु प्रशिक्षण दिया गया।

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व द्वारा जन शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के संबंध में निर्देश दिए गए।

जिला विकास अधिकारी श्री संजय कुमार सिंह द्वारा विकास कार्य एवं पंचायती राज विभाग के सन्दर्भ के निस्तारण के संबंध में विस्तृत रूप से बताया गया।

जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री चंदन यादव एवं ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर श्री शरद यादव द्वारा आईजीआरएस पोर्टल के संबंध में तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया।

इसके साथ ही जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त संदर्भों की मार्किंग, ससमय निस्तारण, शिकायत कर्ताओं से फीडबैक प्राप्त किए जाने एवं शिकायतकर्ताओं से वार्ता किए जाने आदि के संबंध में विस्तार से बताया गया।

 

——-जि0सू0का0 आजमगढ़-07.05.2025——–