*TV20 NEWS || AZAMGHARH : थाना अतरौलियाः दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार*

04.थाना अतरौलियाः दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार ।

पूर्व का विवरण –

अवगत कराना है कि दिनांक 06.05.2025 को वादिनी/पीड़िता उपस्थित थाना आकर एक किता प्रा0पत्र हिन्दी लिखित प्रा0पत्र बावत वादिनी से कुछ माह पूर्व शादी का वादा करके शारीरिक सम्बन्ध बनाना  जिससे वादिनी गर्भवती हो जाने के सम्बन्ध में दाखिल किया गया ।  दाखिला प्रा0पत्र के आधार पर कायमी मु0अ0सं0 154/25 धारा 69 बीएनएस बनाम 1. सुदर्शन राजभर पुत्र फूलचन्द राजभर निवासी प्रतापपट्टी थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना थानाध्यक्ष श्री अमित कुमार मिश्रा  के द्वारा सम्पादित की जा रही है ।

गिरफ्तारी का विवरणः—

आज दिनांक 07.05.25 को थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्र मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बंधित वांछित अभियुक्त सुदर्शन राजभर पुत्र फूलचन्द राजभर निवासी प्रतापपुर थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़  उम्र 26 वर्ष को गोरखपुर पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेसवे अण्डरपास  के नीचे ग्राम गदनपुर से अपराध से अवगत कराते हुए समय 10.40 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया।

पंजीकृत अभियोग –

1-मु0अ0सं0154/2025 धारा 69 बीएनएस थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ

गिरफ्तार अभियुक्त –

1-सुदर्शन राजभर पुत्र फूलचन्द राजभर निवासी प्रतापपुर थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़  उम्र 26 वर्ष