*TV20 NEWS || AZAMGHARH : हरिऔध कला केंद्र में पर्यटन विभाग की वर्चुअल कार्यशाला, होटलियर्स और ढाबा संचालकों को बताया गया लाभों का विवरण*

प्रेस नोट

आजमगढ़ 08 मई– आज जनपद आजमगढ़ के हरिऔध कला केंद्र में नवीन पर्यटन नीति 2022 के अंतर्गत जनपद आजमगढ़ और मऊ में निवेश करने वाले उद्यमियों को वित्तीय प्रोत्साहन, लाभ, छूट, अनुदान एवं सराय अधिनियम से संबंधित जानकारी देने के लिए जनपदों के उद्यमियों/होटलियर्स/इनवेस्टर्स/ढाबा मालिकों आदि संबंधित लोगों को उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग लखनऊ द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उत्तर प्रदेश पर्यटन नीति पर विस्तृत जानकारी दी गई, जिसमें पर्यटन निदेशालय उतर प्रदेश लखनऊ से मा0 मंत्री पर्यटन एवं संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश श्री जयवीर सिंह जी और प्रमुख सचिव/महानिदेशक पर्यटन श्री मुकेश कुमार मेश्राम ने व्यापारियों, उद्यमियों, होटलियर्स आदि संबंधित लोगों को संबोधित करते हुए वित्तीय प्रोत्साहन, लाभ, छूट, अनुदान के संबंध मे पर्यटन नीति 2022 के अंतर्गत 1 ट्रिलियन इकोनॉमी को गति प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित किया।

जनपद आजमगढ़ के अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री आजाद भगत सिंह, पर्यटन सूचना अधिकारी श्री रूपेश कुमार गुप्ता, उपायुक्त जीएसटी श्री धीरज कुमार राय, उप रजिस्ट्रार सदर आजमगढ़ श्री जितेंद्र कुमार तिवारी, श्री विवेक राय नोडल डीआईसी कार्यालय  और आनंद कुमार तिवारी शोधार्थी मुख्यमंत्री टूरिज्म फेलो आजमगढ़ के साथ जनपद आजमगढ़ और मऊ से संबंधित उद्यमी, होटल संचालक, ढाबा मालिक आदि लोग उपस्थित उपस्थित रहे।

 

——-जि0सू0का0 आजमगढ़-08.05.2025——–