*TV20 NEWS || AZAMGHARH : थाना सरायमीरः आत्महत्या के लिए उकसाने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार*

थाना सरायमीरः आत्महत्या के लिए उकसाने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार ।
पूर्व की घटना-
दिनांक 08.05.2025 को राजीव चौहान राजीव चौहान पुत्र नौमी चौहान ग्राम उमरी शेखपुर थाना जीयनपुर आजमगढ़ ने थाना सरायमीर पर लिखित तहरीर दी कि वादी की भतीजी पुष्पा पुत्री हृदय चौहान की शादी वर्ष 2014 में पृथ्वी चौहान पुत्र लालता चौहान निवासी सड़वाहा थाना सरायमीर आजमगढ़ के साथ किया था। मेरी भतीजी को पति पृथ्वी चौहान, सास श्यामप्यारी, देवर इन्दल चौहान, ससुर लालता चौहान द्वारा दहेज के लिए मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताडित करते थे। जिससे अजीज आकर दिनांक 08.05.25 को मेरी भतीजी पुष्पा चौहान ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर लेने के सम्बन्ध में दाखिल किया। दाखिला तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 185/25 धारा 108 बी0एन0एस0 बनाम 1. पृथ्वी चौहान पुत्र लालता चौहान (पति), 2. श्यामप्यारी पत्नी लालता चौहान (सास), 3. इन्दल चौहान पुत्र लालता चौहान (देवर), 4. लालता चौहान पुत्र मुन्नर चौहान (ससुर) निवासी गण सडवाहा थाना सरायमीर जिला आजमगढ़ पंजीकृत किया गया। आज दिनांक 09.05.2025 को पृथ्वीराज चौहान व इन्दल चौहान उपोक्त को गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तारी का विवरण –
आज दिनांक 09.05.2025 को उ0नि0 जयशंकर प्रसाद मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त 01. पृथ्वी चौहान पुत्र लालता चौहान निवासी ग्राम सडवाहा थाना सरायमीर जिला आजमगढ़, 02. इन्दल चौहान पुत्र लालता चौहान निवासी ग्राम सडवाहा थाना सरायमीर जिला आजमगढ़ को कमालपुर तिराहे के पास से समय करीब 09.20 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय किया गया।
पंजीकृत अभियोग-
• मु0अ0सं0 185/25 धारा 108 बी0एन0एस0 थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1. पृथ्वी चौहान पुत्र लालता चौहान निवासी ग्राम सडवाहा थाना सरायमीर जिला आजमगढ़ ।
2. इन्दल चौहान पुत्र लालता चौहान निवासी ग्राम सडवाहा थाना सरायमीर जिला आजमगढ़ ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. उ0नि0 जयशंकर प्रसाद थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।
2. हे0का0 राकेश उपाध्याय थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।
3. का0 चन्दन कुमार थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।
4. हो0गा0 मंजीत राव यादव थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।