*TV20 NEWS|| LUCKNOW : PAK को अब कोई भीख नहीं देगा’, भारत-पाकिस्तान के बढ़ते तनाव पर बोले बृजभूषण शरण सिंह*
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है. इसी बीच पूर्व WFI अध्यक्ष और पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण ने पाकिस्तान और आतंकवाद के मुद्दे पर बयान दिया है. बीजेपी नेता बृजभूषण सिंह ने कहा पाकिस्तान ज्यादा समय तक भारत को झेल नहीं पाएगा, अटल बिहारी और पीएम मोदी दोस्ती का हाथ बढ़ाने गए लेकिन उन्होंने खंजर घोंपने का काम किया.
उन्होंने कहा, आज भारत ने अपनी नीति बदल दी है जिसके कारण पाकिस्तान इसे झेल नहीं पाएगा. पाकिस्तान का अब भिखारी वाला स्टैंडर्ड भी नहीं रहा कोई भीख भी नहीं देगा. पाकिस्तान को अमेरिका से खैरात में जो विमान मिला है, आज आतंकवाद के नाम पर वो उसका इस्तेमाल भारत के खिलाफ कर रहा है. मेरी विश्व बैंक से मांग है कि पाकिस्तान को 1 रुपये की भी आर्थिक मदद ना करें, जब तक पाकिस्तान सुधार न जाए. क्योंकि विश्व बैंक से मिला हुआ सारा धन भारत के खिलाफ प्रयोग होगा. पाकिस्तान अगर सुधरा नहीं या रुका नहीं तो पूरी तरह बर्बाद हो जाएगा.
पूर्व बीजेपी सांसद ने कांग्रेस नेता पर भी साधा निशाना
पूर्व बीजेपी सांसद ने कांग्रेस नेता उदित राज के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर दिए गए बयान पर भी पलटवार कर कहा, ‘ऑपरेशन सिंदूर‘ हनुमान जी के चोले से लिया गया है. धर्म से लिया गया है. महिलाओं के सिंदूर से लिया गया है, अगर उनको ज्यादा दिक्कत है तो वह पाकिस्तान चले जाए. पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को क्षत्रिय बताया, कहां अखिलेश यादव श्री कृष्ण को अपना वंशज मानते हैं. ऐसे में श्री कृष्ण क्षत्रिय थे और अखिलेश यादव भी क्षत्रिय हैं.
पूर्व बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने आतंकवादी अजहर मसूद के परिवार की मौत को लेकर भी बयान दिया था. उन्होंने कहा, अब अजहर मसूद को पता चलेगा परिवार से बिछड़ने का गम क्या होता है. अब वहां के लोगों को जन्नत नसीब नहीं होगी. भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई से भारत का प्रत्येक नागरिक खुश है.