*TV20 NEWS|| LUCKNOW : पाकिस्तानियों को कुमार विश्वास ने दिया खास संदेश, कहा- ये वक्त है छुटकारा पाने का…*

भारत पाकिस्तान तनाव के बीच कवि कुमार विश्वास ने एक्स पर एक वीडियो के जरिए पाकिस्तान को लेकर बड़ी बात कही है. इस वीडियो में उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान और आतंकवाद की कड़ी निंदा करते हुए इसे कायराना हरकत करार दिया.

डॉ. कुमार विश्वास ने अपने एक्स अकाउंट पर 9 मिनट का वीडियो शेयर किया है. उन्होंने इस वीडियो की शुरुआत पहलगाम आतंकी हमले को लेकर की, साथ ही आतंकवादियों को जाहिल और कायर कहकर भी संबोधन किया. उन्होंने कहा, “पहलगाम में आतंकवादियों के सामने बेटियों ने अपने सुहाग को अपने सामने उझड़ते देखा. और इसके बाद ये सब मोदी को बताने की बात कही. 140 करोड़ लोगों द्वारा चुने गए प्रतिनिधि प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया. देश की तमाम राजनीतिक पार्टियां, धर्म, जाति के लोगों ने एक सुर में प्रधानमंत्री मोदी को अपना समर्थन दिया.”

भारतीय सेना ने पहली किश्त अदा की- कुमार विश्वास
उन्होंने कहा कि, “देशवासियों का साथ मिलने के बाद सरकार और सेना ने जवाबी कार्रवाई कर पहली किश्त अदा भी कर दी. ऑपरेशन सिंदूर में आतंकवादी मसूद अजहर का  परिवार भी मारा गया. ये वहीं मसूद अजहर है जिसने मुंबई, भारत की संसद समेत कई जगहों पर आतंकी हमलों को अंजाम दिया. मसूद अजहर ने अपने परिवार की मौत पर कहा इससे पहले मैं ही मार जाता. मसूद अजहर तुम जरूर मरोगे, लेकिन एक बात याद रखना जहन्नुम की आग इतनी खतरनाक नहीं होती जितनी भारतीय सेना होती है.”

डॉ. कुमार विश्वास ने आगे कहा, ” भारतीय सेना ने जरूरी कार्रवाई में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया, किसी भी असैनिक पर कार्रवाई नहीं की. झुठ बोलना आपकी आदत है. अब ये लड़ाई 3-4 मोर्च पर लड़ी जाए. पहला मोर्चा सैनिक का है, जो अपनी लड़ाई बखूबी लड़ रहा है. दूसरा मोर्चा टेलीविजन, न्यूज चैनल, यूट्यूब, इंस्टा रील का है. देश के न्यूज चैनलों से मेरा अपील है कि किसी भी खबर को दिखाने से पहले हर पहलू की जांच करे, ताकि हमारे देश की एकता प्रभावित नहीं हो. हम वहीं खबर लोगों को दिखाएंगे जो देश का सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय हमें देगा”

पाकिस्तान आज भी आटे के लिए परेशान-कुमार विश्वास
उन्होंने पाकिस्तान को लेकर कहा कि, “भारत और पाकिस्तान एक साथ 78 साल पहले स्वतंत्र हुए थे. आज हम कहां खड़े हैं और आप कहां खड़े हैं, ये बताने की जरूरत नहीं है. हमने अपना संविधान की रक्षा की, हम अपने नेताओं और सरकार की आलोचना कर पाए. हमारी सेना ने कभी भी हमारे लोकतंत्रिक कामकाजी में हस्तक्षेत्र नहीं किया. हम किसी दूसरे देश या चीन की बातों में आकर सेना शीर्ष का चयन नहीं करते. हमारे यहां पुरुषार्थ, सेवा, निष्ठा और कर्म से व्यक्ति ऊपर पहुंचता है. यही कारण है कि आप आज भी आटे के लिए परेशान है. घुसपैठ करने की कोशिश करते हैं.

पाकिस्तान की सेना और जनरल को लड़ाई की भनक होते ही वे अपने बीवी और बच्चों को विदेश भेज देते हैं. इस बात की जानकारी आपको भी है. आप सभी जानते हैं कि आपकी सेना के शीर्ष अधिकारियों के पैसे विदेशों में जमा है. आपके पास ये समय इन लोगों से छुटकारा पाने का है. अगर जंग होती भी तो भारत अपने उसूलों के साथ लड़ेगा और केवल सेना के साथ जंग लड़ेगा. मैं अपने बलूच भाईयों को धन्यवाद देना चाहता हूं, उनके ऊपर बहुत अत्याचार हुआ है. उन्होंने बहुत अपना खून दिया है. मैं अल्लाह से यही कामना करता हूं कि बहुत जल्द बलूच एक स्वतंत्र राष्ट्र बने. मैं बलूच भाइयों से मिलने के लिए वहां का वीजा लेकर जाऊं और वो यहां आए.