*TV20 NEWS|| MEERUT : STF जांबाज के परिजन को DGP ने दिया 1.80 करोड़ का चेक, 4 बदमाशों को ढेर कर शहीद हुुए थे इंस्पेक्टर सुनील कुमार!*
मेरठ । पश्चिमी यूपी में अपराधियों के कमर तोड़ने वाले यूपी एसटीएफ के जांबाज इंस्पेक्टर सुनील कुमार के परिजन को पुलिस विभाग की तरफ से एक करोड़ 80 लाख रुपये का चेक मिला है। यूपी पुलिस के मुखिया डीजीपी प्रशांत कुमार और एडीजी कानून-व्यवस्था अमिताभ यश ने लखनऊ स्थित पुलिस मुख्यालय में शहीद इंस्पेक्टर के परिजन को यह चेक प्रदान किया। बता दें कि जनवरी में हुए मुठभेड़ के दौरान उनकी मौत हो गई थी। यूपी पुलिस और बैंक ऑफ बड़ोदा के बीच कुछ समय पहले पुलिस सैलेरी पैकेज को लेकर एमओयू साइन हुआ था। एसटीएफ की मेरठ यूनिट में सुनील इंस्पेक्टर थे। 20 जनवरी को एक लाख रुपये के इनामी अपराधी अरशद और उसके 3 साथियों मंजीत, सतीश और एक अन्य के साथ शामली में मुठभेड़ हो गई थी। इस दौरान दोनों तरफ से फायरिंग हुई। चारों बदमाश ढेर हुए लेकिन पुलिस फोर्स ने जाबांज खो दिया। इस एनकाउंटर में सुनील कुमार भी गोली लगने से घायल हो गए थे। सुनील कुमार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां दो दिन के बाद 22 जनवरी को उन्होंने दम तोड़ दिया था। मसूरी निवासी सुनील साल 1990 में पुलिस विभाग में सिपाही पद पर भर्ती हुए थे। इसके बाद 1997 में उन्होंने मानेसर हरियाणा में कमांडो कोर्स किया था। साल 2002 में उन्हें हेड कॉन्स्टेबल पद पर प्रमोशन मिल गया था। मेरठ के मसूरी गांव निवासी सुनील कुमार एक जांबाज इंस्पेक्टर थे। वे ददुआ, ठोकिया, दुजाना एनकाउंटर में शामिल रह चुके थे। सिर्फ इतना ही नहीं, ठोकिया एनकाउंटर में उन्हें आउट ऑफ टर्न प्रमोशन मिला था। 2009 में सुनील कुमार यूपी पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) का हिस्सा बन गए थे। तब से लेकर अंतिम गोली चलाने तक सुनील कुमार एसटीएफ में ही रहे।