क्रेकडाउन
प्रेस नोट जनपद गाजीपुर
दिनांक 11.05.2025
थाना करण्ड़ा एवं स्वॉट टीम की संयुक्त कार्यवाही में अंतर्जनपदीय शातिर गौतस्कर, 25000/- रू0 का ईनामिया अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार । कब्जे से 01 अदद अवैध देशी तमंचा .315 बोर मय 01 अदद जिंदा कारतूस व 01 अदद खोखा व 01 अदद मोटरसाईकिल बरामद ।
अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत दिनांक 10/11.05.2025 की मध्य रात्रि को प्रभारी निरीक्षक करण्डा मय पुलिस टीम व स्वॉट प्रभारी मय टीम द्वारा थाना करण्डा से संबंधित एक मुकदमे के वांछित की तलाश में आरी पहाड़पुर पुलिया की तरफ मौजूद थे, इसी क्रम में चौकी प्रभारी खिजिरपुर एवं चौकी प्रभारी बड़सरा मय टीम द्वारा ग्राम जमुआंव के पास संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग की जा रही थी कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आता दिखाई दिया जो संदिग्ध प्रतीत हुआ जिसे चौकी प्रभारी खिदिरपुर, व पुलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा किया गया तो जिस पर उक्त व्यक्ति द्वारा रुकने के बजाय असलहा लहराते हुए तेजी से आगे बढ़ गया जिसकी सूचना तत्काल जनपद नियंत्रण कक्ष (कंट्रोल रूम) व प्रभारी निरीक्षक करण्ड़ा व स्वाट टीम को भी सूचित किया गया जिस पर संयुक्त टीम द्वारा उक्त बदमाश को बड़सरा बाईपास बहद ग्राम बड़सरा के पास घेर लिया गया अपने आप को दोनों तरफ से घिरा हुआ देख बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गई जिसके जवाब में पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ संतुलित जवाबी कार्यवाही की गई तो जिसमें बदमाश के पैर पर गोली लगी और वह घायल हो गया जिसे उपचार हेतु नजदीकी सीएचसी भेजा गया । पूछताछ में उक्त व्यक्ति ने अपना नाम अभिषेक उर्फ गोलू यादव बताया जो की ₹25000 का इनामिया है, जो गौतस्करी में संलिप्त है, जिसके विरुद्ध जनपद गाजीपुर एवं अन्य जनपदों में कई अन्य आपराधिक मुकदमे पंजीकृत है । अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है
घायल /गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
अभियुक्त अभिषेक यादव उर्फ गोलू पुत्र अशोक यादव निवासी कोटिया धरम्मरपुर थाना करण्डा जनपद गाजीपुर उम्र करीब 25 वर्ष
आपराधिक इतिहास
1.मु0अ0सं0 76/2025 धारा 109(1),351(3) BNS व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना करण्डा जनपद गाजीपुर
2.मु0अ0सं0 06/2025 धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधिनियम थाना करण्डा जनपद गाजीपुर
3.मु0अ0सं0 254/2021 धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधिनियम थाना करण्डा जनपद गाजीपुर
4.मु0अ0सं0 15/2022 धारा 120बी भा0द0वि0 व 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधिनियम थाना खानपुर जनपद गाजीपुर
5.मु0अ0सं0 25/2020 धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम थाना जमानियाँ जनपद गाजीपुर
6.मु0अ0सं0 30/2023 धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधिनियम थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर
7.मु0अ0सं0 122/2023 धारा 3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट थाना दिलदारनगर गाजीपुर
8.मु0अ0सं0 334/2023 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम थाना चन्दौली जनपद चन्दौली
9.मु0अ0सं0 67/2024 धारा 3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट थाना चन्दौली जनपद चन्दौली
बरामदगी –
1. 01 अदद देशी तमंचा 315 बोर
2. 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर
3. 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
4. 01 अदद अपाचे मो0सा0 RTR बिना नम्बर प्लेट
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक करण्ड़ा मय टीम थाना करण्ड़ा जनपद गाजीपुर
2. प्रभारी स्वाट मय टीम जनपद गाजीपुर
3. चौकी प्रभारी खिजिरपुर मय हमराह थाना करण्ड़ा जनपद गाजीपुर
4. चौकी प्रभारी बड़सरा मय टीम थाना करंडा जनपद गाजीपुर
मीडिया सेल
जनपद गाजीपुर