*TV20 NEWS || AZAMGHARH : थाना मुबारकपुरः किशोरी को अगवाकर दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

दिनांक 05.09.2024 को थाना मुबारकपुर पर वादी मुकदमा थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ द्वारा स्वयं की नाबालिग पुत्री के घर से बिना किसी को बताये कही चले जाने की सूचना प्राप्त हुई जिसके आधार पर थाना मुबारकपुर पर मु0अ0सं0 348/2024 धारा 137(2) बीएनएस बनाम अज्ञात अभियुक्त के पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उ0नि0 गिरीश कुमार शर्मा द्वारा की जा रही है। विवेचना से धारा 64/87 बीएनएस व 3/4 पाक्सों एक्ट की बढोत्तरी एवं अभियुक्त बेचू गोड़ पुत्र जगदीश लाल गोड़ निवासी 86, बक्सीपुर थाना कोतवाली गोरखपुर जनपद गोरखपुर का नाम प्रकाश मे आया है।
गिरफ्तारी का विवरण–
दिनांक 11.05.2025 को उ0नि0 गिरीश कुमार शर्मा मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त बेचू गोड़ पुत्र जगदीश लाल गोड़ निवासी 86, बक्सीपुर थाना कोतवाली गोरखपुर जनपद गोरखपुर को नीबी बुजुर्ग मोड़ से समय करीब 13.30 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
1-बेचू गोड़ पुत्र जगदीश लाल गोड़ निवासी 86, बक्सीपुर थाना कोतवाली गोरखपुर जनपद गोरखपुर
पंजीकृत अभियोग-
1-मु0अ0सं0 348/2024 धारा 137(2)/ 64/87 बीएनएस व 3/4 पाक्सों एक्ट थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ
गिरफ्तारी करने वाली टीम –
1-उ0नि0 गिरीश शर्मा मय हमराह उ0नि0 आशुतोष मौर्य, हे0का0 मनोज कन्नौजिया व का0 संदीप शर्मा थाना मुबारकपुर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़