*TV20 NEWS || AZAMGHARH : विश्व नर्सिंग दिवस पर आशादीप नर्सिंग कॉलेज, अज़मगढ़ में भव्य आयोजन, ओथ सेरेमनी का आयोजन संपन्न

अज़मगढ़ (12 मई 2025) — विश्व नर्सिंग दिवस के पावन अवसर पर सोमवार को आशादीप नर्सिंग कॉलेज, अज़मगतगढ़ में एक भव्य और भावनात्मक आयोजन का आयोजन किया गया। इस विशेष दिन को यादगार बनाने के लिए कॉलेज प्रबंधन द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य आकर्षण नर्सिंग छात्रों की ओथ सेरेमनी (शपथ ग्रहण समारोह) रही। कार्यक्रम की शुरुआत फ्लोरेंस नाइटेंगल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए हुई, जिनके जीवन और कार्यों ने आधुनिक नर्सिंग की नींव रखी। छात्रों ने फ्लोरेंस नाइटेंगल के जीवन पर आधारित प्रस्तुतियों के माध्यम से उनकी प्रेरणादायक यात्रा पर प्रकाश डाला और उनके आदर्शों पर चलने का प्रण लिया।
ओथ सेरेमनी में छात्राओं ने एकजुट होकर मरीजों की सेवा, निष्ठा, और मानवता की रक्षा के लिए ईमानदारी से कार्य करने की शपथ ली। समारोह के दौरान नर्सिंग पेशे की गरिमा और इसके सामाजिक महत्व पर भी वक्ताओं ने विचार रखे।
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मोनेश शर्मा ने इस अवसर पर कहा, “नर्सिंग स्टाफ के बिना कोई भी चिकित्सा व्यवस्था एक दिन के लिए भी संचालित नहीं हो सकती। नर्सें ही स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ होती हैं। ऐसे में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस का महत्व और भी बढ़ जाता है।” इस अवसर पर कॉलेज के संरक्षक डॉ. राजदीप राय, डॉ. माया राय सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। सभी ने नर्सिंग छात्रों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं। आशादीप नर्सिंग कॉलेज के इस आयोजन ने यह साबित कर दिया कि नर्सिंग न केवल एक पेशा है, बल्कि यह सेवा और समर्पण की सच्ची साधना भी है।

Bite- कॉलेज के संरक्षक डॉ. राजदीप राय

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
Slot