*TV20 NEWS || AZAMGHARH : आजमगढ़ सपा कार्यालय में गौतम बुद्ध जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम,बुद्ध के आदर्शों पर चला जाए तभी होगा समतामूलक समाज – जीएस प्रियदर्शी
समाजवादी पार्टी कार्यालय, जनपद- आजमगढ़, दिनांक 12.05. 2025 को महामानव गौतम बुद्ध की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में उनके मूर्ति व चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया।
उनके जीवन दर्शन आदर्श पर प्रकाश डालते हुए विद्वान बहुजन चिन्तक जीएस प्रियदर्शी ने कहा कि बुद्ध जी ने समाज में व्याप्त दुखों का कारण निवारण पर तार्किक विचार दिया।
उन्होंने मानवतावादी समाज के लिए अहिंसा, करुणा व बंधुता का मार्ग दिखाया इस रास्ते पर चलकर ज्योतिबा फुले, सावित्रीबाई फुले, डॉ. अंबेडकर, डॉ लोहिया, मान्यवर कांशीराम और धरतीपुत्र मुलायम सिंह व अन्य महापुरुषों ने सामाजिक परिवर्तन के लिए संघर्ष किया गौतम बुद्ध का रास्ता प्रकृति व विज्ञान पर आधारित था।
विधायक- डॉ संग्राम यादव, अखिलेश यादव व श्रीमती पूजा सरोज ने कहा कि भाजपा गौतम बुद्ध के विचारों आदर्शों के विपरीत नफरत, हिंसा व संवेदनहीनता का माहौल बनाने का काम कर रहे हैं।
मोदी जी विदेश जाते हैं तो बुद्ध जी का नाम लेते हैं और देश में धर्म व जाति के नाम पर सत्ता के लिए नफरत का वातावरण पैदा करते हैं।
अंत में जिला अध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता गांव-गांव, घर-घर जाकर महात्मा गौतम बुद्ध जी के अहिंसा, करुणा,बंधुता के संदेश को बताएं व भाजपा के द्वारा बोई जा रही नफरत की बात को समाप्त करने के लिए कार्य करें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता हवलदार यादव व संचालन अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जगदीश और राष्ट्रीय सचिव अजीत कुमार राव ने किया।
कार्यक्रम का आयोजन संतोष कुमार गौतम जिला अध्यक्ष अंबेडकर वाहिनी ने किया ।
अन्य वक्ताओं में करुणा कांत मौर्य, रामप्यारे यादव, श्यामदेव चौहान, रामविलास मौर्य,राजेश यादव गेलवारा,विवेक सिंह, डॉ धनराज यादव, दुर्गेश यादव व कार्यक्रम में पन्नालाल मौर्य, अनिल कुमार, अनुराग यादव, दुर्ग विजय राम, राधे श्याम भारती, देवेंद्र कुमार, नर्सिंग भारती, अरविंद सरोज, गोविंदा गौतम, आशुतोष चौधरी उर्फ आशु, हरिनाथ मास्टर, डॉ अनीता चौधरी, अमरनाथ, मिथिलेश कुमार, हंसराज रविंद्र प्रसाद, अनिल भारती, गीत गिरी, अरविंद कुमार, अच्छेलाल, बिरजू आदि लोग उपस्थित रहे।